Big Bharat-Hindi News

Cricket News : भारत ने इंग्लैंड को चटाया धूल, मैच जीतकर देशवासियों को दिया होली का तोहफा

क्रिकेट: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया ने वनडे में भी कमाल किया है। पुणे महाराष्ट्र एसोसिएशन क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 7 रनों से हरा कर देश को होली का तोहफा दिया है।  इस मैच में दोनों टीमें आखिरी गेंद तक लड़ते रहे  लेकिन अंत में भारत की जीत हुई। इस जीत के साथ ही कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया।

ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी

वही टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को अच्छे मुकाम पर लाकर खड़ा कर दिया। ऋषभ ने मुश्किल परिस्थिति में में अर्ध शतकीय पारी खेली। उन्होंने 62 गेंदों में 78 रन बनाए टीम के तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।

बता दे इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया था। जिसमे टीम इंडिया 48.2 ओवरों में 329 रनों पर ऑल आउट हो गई। वही जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 322 रन बना पाई।

सबसे ज्यादा रन बनाए

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट, टी20 व वनडे सीरीज तीनों को मिलाकर विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 532 रन बनाए । वहीं रिषभ पंत सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे और उन्होंने कुल 527 रन बनाए और उन्होंने भी एक शतक टेस्ट में लगाया जबकि 526 रन से साथ रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर रहे और उन्होंने भी एक शतक टेस्ट सीरीज के दौरान लगाया। इन तीनों बल्लेबाजों के बीच रन का अंतर कुछ खास नहीं रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *