Big Bharat-Hindi News

डाटाप्रो कंप्यूटर द्वारा रोहतास के परसथूआ में दस दिवसीय RPL प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ

रोहतास: आज दिनांक 5 अगस्त को रोहतास जिला अंतर्गत कोचस ब्लॉक के परसथूआ में आपदा प्रबंधन विभाग के तहत डाटाप्रो कंप्यूटर द्वारा संचालित 10 दिवसीय RPL प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण में विभिन्न गांव से उपस्थित 30 राजमिस्त्रियों ने भाग लिया।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

Big Bharat  youtube चैनल को फॉलो करे

इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मुखिया जयशंकर प्रसाद कृषि समन्वयक गौतम सिंह, डाटाप्रो के डीजीएम राकेश कुमार तिवारी एवं केंद्र प्रबंधक सरोज मणि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

पंचायत सचिव का मामला पहुंचा पटना हाईकोर्ट: महिला ने सचिव पर घुस लेने का लगाया आरोप

इस दौरान वहां उपस्थित लाभुकों को प्रशिक्षण किट प्रदान किया गया। साथ ही बताया गया कि लाभुकों को सफल 10 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक प्रशिक्षु को 7000  रूपए उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *