दिल्ली में तेजस्वी की शादी पर राजद समर्थको ने पटना में बांटी मिठाईयां, RJD कार्यालय में जश्न का माहौल।
दिल्ली: दिल्ली में तेजस्वी यादव की शादी का कार्यक्रम संपन्न हो गया । तेजस्वी यादव ने हिन्दू रीती रिवाज से अपनी गैर्लफ्रेंड रेचेल शादी से कर जीवन भर का रिश्ता जोड़ लिया है। तेजस्वी की गुपचुप शादी दिल्ली से लेकर पटना के राजनितिक गलियारों में दिन भर चर्चा का विषय बना रहा। वही पटना में पार्टी नेताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है। पार्टी कार्यालय में नेता व कार्यकर्ता एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किये ।पूरा माहौल खुशनुमा हो चुका है।महिला और पुरूष कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखा गया।

पटना आरजेडी कार्यालय में जश्न में डूबे पार्टी नेता व कार्यकर्ता, इस दौरान महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि वो अपनी होने वाली भाभी का दीदार करने को लेकर बेताब है। जब वो बिहार की धरती पर पैर रखेंगी तब उनको बिहारी परंपरा के अनुसार स्वागत किया जाएगा। उनका परिछावन कर प्रवेश कराया जाएगा।
यह भी पढ़े: पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर की युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस।।
वहीं पुरूष कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजजार करते हुए कहा कि हमारे नेता सादगी से शादी कर एक मिसाल पेश की है। तेजस्वी जी जैसा कहते हैं वैसा करके दिखाते हैं। उनपर बिहार की 13 करोड़ की जनता का आशीर्वाद है। वो उनके आशा-आकांक्षा पर खरा उतरने को लेकर हरसंभव प्रयासरत रहते हैं।
जगदानंद सिंह ने दिया आशीर्वाद
आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने नव दंपति को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सादगी से शादी कर तेजस्वी ने मिशाल पेश की है। हमसभी लोगों की ओर से उन्हें बहुत बहुत बधाई है।वो जनता के अपेक्षा पर खरे उतरे, इस राज्य का मुख्यमंत्री बनकर वो जनता की सेवा करें, यहीं हम सभी की ओर से आर्शीवाद है।
बता दें कि दिल्ली के फार्म हाउस पर तेजस्वी की शादी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां पर कुछ चुनिंदा लोगों के साथ लालू यादव, राबड़ी देवी समेत उनकी बेटी-दामाद,नाती-नतीनी मौजूद रहे । तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे । तेजप्रताप तेजस्वी को आशीर्वाद देने स्टेज पर पहुंचे तो नई नवेली दुल्हन रिचेल ने उनका पैर छुकर आशीर्वाद लिया। साथ ही फोटो सेशन कराया।