Big Bharat-Hindi News

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राजद के मंत्रियो से की खास अपील, कहा- मंत्री नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे, पांव नहीं छुएंगे

पटना:  बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राजद के मंत्रियो खास तरह की अपील की है। इस अपील के तहत उन्होंने कहा है कि राजद के मंत्री उम्र में बड़े कार्यकर्ता या समर्थक या अन्य व्यक्ति को पांव नहीं छूने दें। हाथ जोड़कर ही प्रमाण करें। साथ ही अपनी पार्टी के मंत्रियों से कहा है कि वे नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे। स्वागत में गुलदस्ते की जगह कॉपी-कलम के लेन-देने को प्रोत्साहित करें।

तेजस्वी यादव ने 6 प्वाइंट में बताया है मंत्रियों को क्या करना है? और क्या नहीं करना है? उन्होंने नियम को फॉलो करने को कहा –

  • सरकार में राष्ट्रीय जनता दल के कोटे से बने मंत्री विभाग में अपने लिए कोई नई गाड़ी नहीं खरीदेंगे।
  • राष्ट्रीय जनता दल के मंत्री उम्र में उनसे बड़े कार्यकर्ता, समर्थक या किसी भी अन्य व्यक्ति को पांव नहीं छूने देंगे। शिष्टाचार और अभिवादन के लिए हाथ जोड़कर प्रणाम, नमस्ते या आदाब की परंपरा को ही बढ़ावा देंगे।

Big  Bharat  ट्विटर को फॉलो करे

  • सभी मंत्रियों से अपील की है कि उनका सभी के साथ सौम्य और शालीन व्यवहार हो। साथ ही बातचीत सकारात्मक रहे। सादगी से पेश आते हुए सभी जाति/धर्म के गरीब और जरूरतमंद लोगों की प्राथमिकता के आधार पर मदद करेंगे।
  • किसी से भेंट स्वरूप बुके/गुलदस्ता लेने-देने की बजाए किताब-कलम के लेन-देन को बढ़ावा देंगे।

यह भी पढ़े: बिहार में बीजेपी विधायक नीरज बबलू पर लगा टेक्स चोरी का आरोप, आय से अधिक सम्पति का दावा

  • सभी विभागीय कार्यों में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ईमानदारी, पारदर्शिता, तत्परता और क्वीक एक्शन की कार्यशैली को बढ़ावा देंगे।
  • सभी मंत्री, मुख्यमंत्री बिहार सरकार और अपने अधीनस्थ विभागों, कार्य योजनाओं और विकास कार्यों का सोशल मीडिया पर लगातार प्रचार-प्रसार करेंगे ताकि जनता को आपकी हर एक काम की जानकारी मिल सके, और कोई गलत मैसेज ना जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *