Big Bharat-Hindi News

कतर से 8 पूर्व नौसेनिकों की रिहाई में क्या शाहरूख खान ने की मदद?शाहरुख खान ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया सच।

कतर ने जेल में बंद भारतीय नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को सोमवार (12 फरवरी, 2024) को रिहा कर दिया। इनमें से सात देश लौट आए हैं।  इस बीच मंगलवार (13 फरवरी, 2024) को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा कि अफसरों के भारत वापस लौटने में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान का हाथ है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह अफवाह फैलने लगी कि शाहरुख खान ने रिहाई में उनकी मदद की है।

Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे

हालांकि इस अफवाह पर खुद शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने सोशल मीडिया पर एक्टर की तरफ से बयान जारी कर यह साफ किया कि इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है। शाहरुख खान ने आधिकारिक बयान में लिखा, ‘कतर से भारत के नौसैनिक अधिकारियों की रिहाई में शाहरुख खान की कथित भूमिका से संबंधित रिपोर्ट्स के संबंध में यह बयान जारी किया गया है।

पूरा श्रेय भारत सरकार को जाता है।

शाहरुख खान की तरफ से यह स्पष्ट किया जाता है कि इसमें उनकी कोई भागीदारी नहीं है। इसका पूरा श्रेय भारत सरकार को जाता है। डिप्लोमेसी और स्टेटक्राफ्ट से जुड़े सभी मामलों को हमारे नेताओं ने शानदार ढंग से अंजाम दिया। अन्य भारतीयों की ही तरह मिस्टर खान भी नौसेना अधिकारियों के सुरक्षित घर लौटने पर खुश हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’

दरअसल, शाहरुख खान इन दिनों कतर के दोहा में हैं। वे वहां एएफसी फाइनल में बतौर स्पेशल गेस्ट ऑफ ओनर हिस्सा लेने पहुंचे हैं। इस दौरान उनकी मुलाकात कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल थानी से हुई और  सोशल मीडिया पर शाहरुख और कतर के प्रधानमंत्री की तस्वीरें सामने आईं। वही सुब्रमण्यम स्वामी ने इस अफवाह को हवा दे दी जिससे सोशल मीडिया एक्स पर यह कहा जाने लगा कि आठ पूर्व नौसैनिकों को छुड़वाने में शाहरुख खान का योगदान था।

Haldwani Burning: बवाल के बाद हल्द्वानी में कर्फ्यू, डीएम ने दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए 

सुब्रमण्यम स्वामी ने क्या कहा?

सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री के एक पोस्ट के जवाब में लिखा था कि पीएम मोदी को शाहरुख खान को अपने साथ कतर ले जाना चाहिए क्योंकि विदेश मंत्रालय और एनएसए कतर के शेखों को मनाने में विफल रहे थे। पीएम मोदी ने फिर मामले में शाहरुख खान से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। इस तरह हमारे नौसेना के पूर्व अधिकारियों को मुक्त करने के लिए कतर के शेखों से समझौता किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *