BPSC के नए पैटर्न लागु करने से अभ्यर्थियों में नाराजगी, BPSC ऑफिस के बाहर सैकड़ो के संख्या में जुटे अभ्यर्थी
पटना : BPSC के नए पैटर्न लागु करने से अभ्यर्थियों में नाराजगी है। जिसको लेकर विरोध शुरू हो गया है। इसको लेकर अभ्यर्थियों ने BPSC ऑफिस के बहार प्रदर्शन शुरू कर दिया है । दरअसल 67 वीं PT के नए पैटर्न का अभ्यर्थियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। अभ्यर्थियों की मांग है की PT परीक्षा पूर्व की तरह ही ली जाए। अभ्यर्थी परसेंटाइल सिस्टम का विरोध करने के लिए सैकड़ो की संख्या में जुट गए है। इस मामले पर अभ्यर्थियों को आश्वासन नहीं मिलने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करे
दरअसल , BPSC ने 67 वीं PT के लिए नया पैटर्न तैयार किया है। BPSC PT परीक्षा दो पाली यानि दो दिन में कराने और परसेंटाइल सिस्टम ऐड कर दिया गया है। जिसके कारण अब अभ्यर्थियों की नाराज़गी साफ़ तौर पर देखी जा रही है। इनका कहना है कि आयोग की तरफ से हमें आश्वासन भी नहीं दिया जा रहा है। अगर हमें आंदोलन भी करने की नौबत आएगी तो हम वह भी करेंगे।
CM नितीश बोले CBI और ED किसी से नहीं डरता, अगर कोई इसका दुरुपयोग करेगा तो जनता खुद बखुद सबक सिखाएगी
आपको बता दे कि पेपर लीक के कारण बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2022 रद्द कर दी गई थी। इसकी जाँच अभी EOU की टीम कर रही है। कई गिरफ्तारियां इस मामले में अब तक हो चुकी है। इसकी नई तारीख का ऐलान तो हो गया, लेकिन इस बार परीक्षा के पैटर्न में कुछ बदलाव किये गए हैं। आयोग का कहना है कि पेपर लीक होने के कारण ही ये फैसला लिया गया है और इस बार किसी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी।