पटना में डॉक्टर की पत्नी की गोली मारकर हत्या, देर शाम एक फोन के बाद अपने ब्यूटी पार्लर से निकली थी, खेत में मिली लाश।।
बिहार:- नौबतपुर इलाके के पुनपुन सुरक्षा बांध के पास एक डॉक्टर की पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला की पहचान पटना के दंत चिकित्सक डॉक्टर विश्वजीत चतुर्वेदी की पत्नी रिमझिम चतुर्वेदी के रूप में हुई है। रिमझिम चतुर्वेदी पटना के एसके पुरी थाने के कृष्ण कुंज अपार्टमेंट में रहती थी।
रिमझिम अपने अपार्टमेंट से थोड़ी ही दूरी पर सहदेव महतो मार्ग में अपना ब्यूटी पार्लर चलाती थी। मंगलवार को उसे अचानक एक कॉल आया और वह बिना कुछ बताए चली गई। रातभर उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था, जिसके बाद अगली सुबह बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के नौबतपुर में उसका शव मिला।
पटना के नौबतपुर इलाके में मिला डॉक्टर की पत्नी का शव।
इधर, इस मामले में एसके पुरी थाना प्रभारी एसके सिंह ने बताया कि रिमझिम के जीजा ने बुधवार सुबह थाने में रिमझिम के लापता होने का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम लगभग 4 बजे अपार्टमेंट के नजदीक एक पार्टी का आयोजन किया गया था। पार्टी शुरू होते ही रिमझिम को फोन कर पार्टी में शामिल होने की बात बताई गई।
पार्लर के एक स्टाफ ने बताया कि शाम करीब 4 बजे मैडम के मोबाइल पर किसी का फोन आया था और वो उसके बाद वो अचानक पार्लर से चली गईं। उसके बाद से मैडम का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था।
थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है। नौबतपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की रिमझिम चतुर्वेदी की हत्या किसके द्वारा और क्यों की गई इसकी पड़ताल में पुलिस छानबीन शुरू कर दिया। थाना प्रभारी का यह मानना है कि जल्द ही इस मामले में परिणाम सामने आएगा ।।