Big Bharat-Hindi News

Agnipath Protest Train Cancel : ट्रेनों के कैंसिल और रीशेड्यूल होने से लोगों की उम्‍मीदें भी टूट रही हैं।

Agnipath Protest Train Cancel : अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे हिंसक प्रदर्शन से रेलवे ने कई ट्रेनों क को कैंसिल और रीशेड्यूल किया । (Agnipath Protest Train Cancel) जिससे यात्रियों को मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है । यात्री गण अपने परिवार के साथ स्टेशन पर परेशान खड़े है । यह सोच के की वो अपने स्टेशन तक कैसे पहुंचेंगे । उनकी यह चिंता ट्रेनों को कैंसिल होने से है ।

बिहार समेत कई राज्यों में ट्रेनों को कैंसिल किया गया

गोरखपुर  के रेलवे स्टेशन पर कुल 144 ट्रेनों को कैंसिल किया गया । कुछ ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन और रीशेड्यूल किया गया है। जिसमे से एक्सप्रेस ट्रेनों के संख्या 71 है । इसी सब के चलते गोरखपुर स्टेशन पर यात्री अपने घरो और कार्यस्थलों पर पहुँचने के लिए परेशान है ।

यह भी पढ़े – Agnipath Protest : देशभर में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गए, अग्निपथ पर आक्रोश

ट्रेनों का कैंसिल होना अग्निपथ योजना के विरुद्ध हो रहे हिंसक प्रदशन को लेकर है । जिसमे प्रदर्शनकारिओं ने ट्रेनों को आग लगा दी । जिससे रेलवे का काफी नुकसान हुआ है । और नुकसान को होने से रोकने के लिए रेलवे ने ट्रेनों को कैंसिल किया है ।

अग्निपथ योजना क्या है ?

केंद्र की अग्निपथ योजना के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल किया जाना है।

  1. योजना के मुताबिक युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा।
  2. अग्निवीरों की उम्र 17 से 21 वर्ष के बीच होगी ।
  3. अग्निवीरों  का वेतन 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा।
  4. योजना के मुताबिक भर्ती हुए 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे मौका मिलेगा और बाकी 75 फीसदी को नौकरी छोड़नी पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *