कानपुर में बुजुर्ग दंपति की हत्या, बेटी ने ही वारदात को दिया अंजाम, आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या की खबर सामने आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि इस हत्या में शामिल उसके परिवार के ही कुछ लोग हैं। पूछताछ करने पर पता चली है की बुजुर्ग दंपति की हत्या में बेटी और उसके प्रेमी का हाथ है। फिलहाल पुलिस दोनों को गिरफ्तार कर ली है।
यह घटना कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र की है जहाँ डबल मर्डर की घटना हुई , जिसमें एक बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई थी। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा ने बताया की पूछताछ करने पर पता चला कि घटना किसी परिवार के व्यक्ति ने ही की है।
इस मामले में आगे की जांच करने पर पता चला कि बुजुर्ग दंपत्ति की बेटी और उसके प्रेमी ने मिल कर दंपत्ति की हत्या की है। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा के मुताबिक दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। घटना के मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।