Big Bharat-Hindi News

चुनाव आयोग ने बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं की सूची की जारी, कहीं आपका भी नाम तो इसमें नहीं? तुरंत ऐसे करें चेक।

चुनाव आयोग (ECI) ने बिहार में हटाए गए 65 लाख मतदाताओं के नाम ऑफिशियल वेबसाइट पर  पूरा डाटा सार्वजनिक कर दिया है। बता दे की सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को 19 अगस्त तक यह लिस्ट जारी करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद चुनाव आयोग ने सक्रियता दिखाते हुए इन 65 लाख मतदाताओं की लिस्ट जारी कर दी है।

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

आपको बता दे चुनाव आयोग के SIR की प्रक्रिया पर लगातार विपक्ष सवाल उठा  रहा हैं। विपक्ष नेता राहुल गाँधी और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव ने भी 65 लाख हटाए गए मतदाताओं के नाम सार्वजनिक करने को लेकर बार बार सवाल उठा रहे थे। मामला आगे बढ़ता देख 14 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया था कि चुनाव आयोग 65 लाख हटाए गए मतदाताओं के नाम सार्वजनिक करें. साथ ही उसका कारण भी स्पष्ट करें की वोटर लिस्ट से हटाने का क्या कारण है।

पंचायत सचिव का मामला पहुंचा पटना हाईकोर्ट: महिला ने सचिव पर घुस लेने का लगाया आरोप

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बूथ स्तर के अधिकारी भी हटाए गए मतदाताओं की सूची प्रदर्शित करेंगे. साथ ही राज्य के चुनाव अधिकारियों को भी सूची की सॉफ्ट कॉपी दी जाए। आयोग हरेक डीईओ और बीएलओ को इस निर्देश के बारे में सूचित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी के दफ्तर पर हटाए गए वोटरों की बूथवार सूची को भी लगाया जाना सुनिश्चित करें।

स्टेप  बाय स्टेप जानते है कैसे करें अपना नाम चेक

1. चुनाव आयोग की ऑफिशिलयल वेबसाइट https://ceoelection.bihar.gov.in/index.html  पर जाए

2.  इसके बाद ‘ वैसे निर्वाचकों की सूची, जिनके नाम 24.06.2025 तक निर्वाचक नामावली में सम्मिलित थे, परन्तु 01.08.2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचक नामावली में शामिल नहीं हैं” यह दिखेगा. इसके नीचे ही “अपना जिले चुनें” का विकल्प दिखेगा,

3. फिर जिला चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.

4. इसमें 2 विकल्प दिए गए है. पहला ‘ईपिक संख्या द्वारा खोजें’ और दूसरा ‘विधानसभा और भाग संख्या अनुसार सूची डाउनलोड करें।

5. अगर आपके पास ईपिक नंबर है तो ठीक वरना दूसरा विकल्प चुनें।

6. यहां आपको विधानसभा चुनना है और साथ ही में भाग संख्या एवं नाम का विकल्प चुनना है।

7. फिर देखें पर क्लिक करें और आपके सामने पूरी लिस्ट आ जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *