Big Bharat-Hindi News

स्वदेशी हस्तशिल्प मेला का आयोजन बोकारो के मजदूर मैदान में हुआ, देख सकते है एक से बढ़कर एक कारीगरी

 

बोकारो: (स्वदेशी हस्तशिल्प मेला)- सेक्टर चार स्थित मजदूर मैदान में वाटिका भारत की ओर से स्वदेशी हस्तशिल्प बाजार का आयोजन किया गया है। हस्तशिल्प मेला का उद्घाटन सेक्टर 4 थाना प्रभारी अजय प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मेले में एक से बढ़कर एक हाथों द्वारा बनाए गए समान देख सकते है।

मेला की जानकारी देते हुए अब्दुल ने कहा कि हस्तशिल्प बाजार में सहारनपुर का फर्नीचर, भदोही का कालीन, लखनवी और बनारसी सूट, ब्रास पीतल के बर्तन, भागलपुरी ड्रेस, बच्चों के मनोरंजक झूले आदि कई चीजें हैं जहां से शहरवासी मनोरंजन के साथ-साथ अपने मनपसंद सामानों की खरीदारी कर सकते हैं। मेले के आयोजन में मो दिलशाद, छोटे, फिरदौस आदि शामिल हैं।

Nawada suicide Case :  कर्ज के कारण एक ही परिवार के 5 लोगो ने जहर खाकर दे दी जान, सूइसाइड नॉट भी छोरा 

बिहार के नवादा जिले से चौकाने वाली खबर सामने आयी है। कर्ज के चलते एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। घटना के एक दिन पहले सुसाइड  (suicide Case ) नॉट भी लिखा। जिसमे मरने से पहले लिखा गया है कि महाजन बार बार पैसा को लेकर परेशान करता था और धमकी देता था। पढ़िए पूरी खबर 

लालू यादव किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जाएंगे सिंगापुर, बेटी रोहिणी आचार्या अपने पापा को किडनी डोनेट करेगी

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य से संबंधित ताजा खबर सामने आया है। लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने किडनी देने का फैसला किया है। हालांकि लालू यादव इसके लिए तैयार नहीं थे लेकिन रोहिणी आचार्या ने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए अपने पिता लालू प्रसाद को मना लिया है। पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *