Big Bharat-Hindi News

किसानो का विरोध 29 वें दिन भी रहा जारी: कांग्रेस सांसद ने 2.5 करोड़ किसानो के हस्ताक्षर वाले ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपे

कृषि कानून के विरोध में किसान दिल्ली बॉर्डर पर 29 वे दिन भी डेट हुए है। दिल्ली में बढ़ रही ठंढ और शीतलहरी के बावजूद किसानो का हौसला दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।

वही बुराड़ी ग्राउंड में प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन के सदस्य बिंदर सिंह गोलेवाला का कहना है कि “जब तक काले कानून रद्द नहीं हो जाते तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा, हमारे हौंसले बुलंद हैं। सरकार जितनी जल्दी हो सके ये कानून रद्द कर दे नहीं तो संघर्ष और बड़ा होगा।हमें दुनिया का सहयोग मिल रहा है।

वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी राष्ट्रपति भवन गए। जहाँ उन्होंने राष्ट्रपति से कहा कि ये कृषि कानून किसान विरोधी हैं। देश ने देखा है कि किसान इन कानूनों के खिलाफ खड़े हुए हैं”।

उन्होंने  कहा कि “मैं पीएम को बताना चाहता हूं कि ये किसान तब तक घर वापस नहीं जाने वाले हैं, जब तक इन कृषि कानूनों को रद्द नहीं किया जाता। सरकार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाना चाहिए और इन कानूनों को वापस लेना चाहिए। किसान और मजदूरों के साथ विपक्षी दल खड़े हैl

वही राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी क्रोनी कैपिटलिस्ट के लिए पैसा बना रहे हैं। जो भी उसके खिलाफ खड़े होने की कोशिश करेगा उसे आतंकवादी कहा जाएगा – चाहे वह किसान हो, मजदूर हो और मोहन भागवत भी हो।

बता दे कि राष्ट्रपति से मिलने के लिए कांग्रेस के सिर्फ तीन नेताओं को अनुमति मिली थी जिसके चलते राहुल गांधी संग वो तीन नेता राष्ट्रपति भवन में प्रवेश किये थे । वहीं अन्य पार्टी नेता एक नियत जगह पर ही रोक लिए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *