Big Bharat-Hindi News

स्वदेशी हस्तशिल्प मेला में फैशन शो का जलवा, मेला में पहुंचे महिला व बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया

स्वदेशी हस्तशिल्प मेला में रैंप वाक , नृत्य और गानो ने दर्शको का मन मोह लिया, मेला में मनोरंजन के साथ लोग  खरीदारी भी करते दिखे 

बोकारो: सेक्टर 4 मजदूर मैदान में लगे स्वदेशी हस्तशिल्प मेला के दसवें दिन रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां स्थानीय कलाकारों ने डांस और गाने के साथ साथ रैंप वॉक में भी जलवा बिखेरा। फैशन शो को लोगो ने खुब सराहा।

मेला में पहुंचे महिला व बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया। भारत वाटिका सोसाइटी के सदस्यों ने कहा कि मेला में भव्य व आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन किए जा रहे हैं। जहां मेले में पहुंचने वाले लोग मनोरजंन के साथ खरीदारी भी कर रहे हैं। कार्यक्रम को देखकर स्टॉल धारक भी खुश दिखे। मेले के सफल आयोजन में छोटेचाली, कैफी मलिक, अब्दुल, धर्मजीत चौधरी, रिंकू कारपेट आदि का सराहनीय योगदान रहा।

द हिडन पार्क घूमने और पार्टी करने वाले लोगों को खूब भा रहा है, बहुत काम समय में यह पार्क लोगो के बीच वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में काफी लोकप्रिय हुआ है। 

बोकारो: झारखण्ड के बोकारो में  रणविजय कॉलेज कॉलेज के समीप स्थित “द हिडन पार्क” इन दिनों घूमने और पार्टी करने वाले लोगों के लिए पसंदीदा जगह के रूप में उभर रहा है। बहुत काम समय में यह पार्क लोगो के बीच वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में काफी लोकप्रिय हुआ है। वही इस पार्क में कई लोगो के लिए  एक साथ पार्टी करने की भी व्यवस्था है। साथ ही  प्रेमी जोड़े के लिए भी यह पार्क सबसे बेहतर है।  पढ़िए पूरी खबर    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *