जमुई जिले में सीरियल किसर का खौफ, मनचला युवक महिला को जबरदस्ती किस करके हुआ फरार
जमुई: बिहार के जमुई जिले में सीरियल किसर का मामला सामने आया है। जिससे लोगो में खौफ बना हुआ है। ये सीरियल किसर एक युवक है जो अंजान महिला और लड़कियों को अचानक किस कर भाग जाता है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस युवक की पहचान में जुट चुकी है लेकिन तीन दिन बीत चुके है अभी तक मनचला युवक फरार है।
बता दे यह मामला बिहार के जमुई सदर अस्पताल का है, जहां सदर अस्पताल परिसर में दिनदहाड़े मनचले ने एक महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ जबरदस्ती किस करते हुए छेड़खानी की और मौके से फरार हो गया। घटना का वीडियो अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो मैं दिख रहा है कि महिला कर्मी अपने कार्यालय के बाहर परिसर में मोबाइल पर बात कर रही है तभी अचानक एक युवक महिला के नजदीक जाता है और उसे पकड़ उसको किस किस करने लगता है। महिला जब तक कुछ समझ पाती युवक महिला को जबरन किस कर भागने में कामयाब हो जाता है।
थाने में शिकायत दर्ज
इस मामले में पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन देते हुए केस दर्ज कराया है। पीड़िता अस्पताल में चतुर्थ वर्गीय कर्मी है। केस दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस छानबीन में जुट गई है। सदर अस्पताल परिसर में मनचले के इस हरकत के बाद वहां सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि अस्पताल परिसर में जहां महिला स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती रहती है। महिला मरीज और उनके परिजन भी रहते हैं।
पटना में 40 झोपड़ियां जलकर खाक, 200 से अधिक लोगो का छीन गया आशियाना
वही एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल परिसर में एक महिला के साथ मनचले द्वारा छेड़खानी और अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. पीड़िता के आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मनचले की पहचान की जा रही है।