Big Bharat-Hindi News

मेरठ में BJP और AIMIM पार्षदों के बीच जमकर मारपीट, वंदे मातरम के दौरान खड़े नहीं हुए ओवैसी के पार्षद

मेरठ: मेरठ नगर निगम में महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी और AIMIM के बीच जबरदस्त झड़प हुई। बताया जा रहा है कि वंदे मातरम को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ। वंदे मातरम के दौरान ए आई एम आई एम के पार्षद खड़े नहीं हुए जिसके कारण बीजेपी पार्षदों ने नाराजगी जाहिर की और मारपीट तक नौबत आ गई

दरअसल मेरठ के नवनिर्वाचित भाजपा मेयर हरिकांत अहलूवालिया समेत सभी पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कैंपस हॉल में चल रहा था। कार्यक्रम शुरू होने से पहले राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गान हुआ। आरोप है कि इस दौरान एआईएमआईएम के पार्षद खड़े नहीं हुए और उन्होंने वंदे मातरम का विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद भाजपा के पार्षदों ने एआईएमआईएम के पार्षद के साथ मारपीट की।

Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे

शपथ ग्रहण कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया।

इसके बाद एआईएमआईएम पार्षदों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया। हंगामा बढ़ते देख पुलिस को मौके पर बुलाया गया। काफी कोशिशों के बाद मामले को शांत करवाया जा सका। आरोप है कि जब वंदे मातरम गाया जा रहा था तब एआईएमआईएम पार्षद खड़े नहीं हुए। AIMIM का कहना था कि राष्ट्रगीत वंदे मातरम की जगह राष्ट्रगान जन-गण-मन गाया जाए।

बताया जा रहा है कि ये सुनते ही भाजपा नेता भड़क गए और हंगामा शुरू हो गया। भाजपा पार्षद और एआईएमआईएम पार्षद आमने-सामने आ गए और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। हंगामा बढ़ता देख पुलिस के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में RAF को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस के बड़े अधिकारी पर भी मौके पर पहुंचे और जैसे-तैसे मामले को शांत करवाया गया।

नौकड़ी का झांसा देकर किडनैपर ने मांगी 6 लाख की फिरौती, बेगूसराय पुलिस ने किया गिरफ्तार

‘संविधान में वंदे मातरम बोलने के लिए नहीं लिखा हुआ’

एआईएमआईएम पार्षदों का कहना था कि संविधान में वंदे मातरम बोलने का जिक्र नहीं है। जब शपथ कार्यक्रम में इसे गाया जा रहा था, तब हम खड़े नहीं हुए। इसकी जगह जन-गण-मन गाया जाए। इसके बाद भाजपा नेताओं ने मारपीट की।

इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि हंगामा हुआ और मारपीट हुई. मगर अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है. तहरीर मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल वंदे मातरम को लेकर हुआ ये हंगामा चर्चा का विषय बना हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *