तमिलनाडु के कांचीपुरम में पटाखा गोदाम में लगी भीषण आग, हादसे में 8 लोगों की झुलसकर मौत जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल
तमिलनाडु (Tamilnadu) : इस वक्त तमिलनाडु के कांचीपुरम से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पटाखा गोदाम में अचानक विस्फोट हो गया जिससे भीषण आग लग गयी। इस हादसे में 8 लोगों की झुलसकर मौत हो गयी जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जा रहा है कि 8 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी को इलाज के लिए पास के अस्पताल में एडमिट किया गया है। सुचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़िया घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। फ़िलहाल आग पर काबू करने का प्रयास किया जा रहा है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
इलाके में मचा हड़कंप
इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। स्थानीय समाचार के मुताबिक 12 बजे गोदाम में पटाखे को सुखाने के लिए रखा गया था तभी अचानक आग लग गयी। जिसके आग लगने से पटाखे फूटने लगे। धीरे धीरे आगा भयावह रूप लेता गया और पुरे गोदाम को अपने गिरफ्त में ले लिया । आग लगने से फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गयी।
27 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला गया
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने में लगी है। फायर बिग्रेड के जवानों ने पटाखा फैक्ट्री में काम कर रहे 27 लोगों को रेस्क्यू कर निकाला। सभी को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि 20 लोग आग में झुलसकर बुरी तरह से घायल हो गये है।
तमिलनाडु के लिए CM नितीश कुमार ने 4 सदस्यीय स्पेशल टीम भेजने का लिया निर्णय, बिहारियों पर हो रहे हिंसा की करेगी जाँच
बताया जाता है कि मृतकों में पटाखा फैक्ट्री का मालिक भी शामिल है। वही सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है। पटाखा फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है। कांचीपुरम के जिलाधिकारी एम आरती (M. Arthi) ने अग्निकांड पर कहा है मुझे सुचना मिली की कांचीपुरम के कुरुविमलाई गांव में पटाखा फैक्ट्री में आग लग गयी है। जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ़िलहाल आग कैसे लगी है, पुलिस इसकी जाँच में जुट चुकी है।