पटना में गैंगरेप: बिहटा में 6 दरिंदे ने हथियार के बल पर किया महिला से गैंगरेप, पुलिस ने किया मामला दर्ज
पटना: राजधानी पटना में गैंगरेप की खबर सामने आयी है। तीन आरोपी युवक ने हथियार दिखाकर महिला के साथ पटना में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया । पीड़िता के साथ मारपीट भी की। बाद में पीड़िता को छोड़कर आरोपी फरार हो गए। परिजनों के शिकायत के बाद केस दर्ज कराई गयी। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल भेजा है। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्तों के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
पूरी घटना बिहटा थाना इलाके की है। शादीशुदा महिला अपने मायके में रह रही थी। शुक्रवार की शाम घर से शौच के लिए निकली थी। इसी वक्त घाट लगाए 6 लोगो ने हथियार के बल पर पास के खेत में ले गए और बारी बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बाद में आरोपी पीड़िता को उसी हालत में छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता की उम्र 26 साल बताई जा रही है।
तीन युवक नामजद
पीड़िता किसी तरह जब अपने घर लौटी तो उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी। बाद में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। परिजनों ने तीन नामजद समेत 6 युवको के खिलाफ मामला दर्ज कराया। तीन नामजद युवक में पवन यादव ,अजय यादव और आकाश यादव प्रमुख आरोपी हैl बताया जा रहा है गांव के ही तीन युवक है। पुलिस तीनो के परिजनों से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
फिलहाल पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल भेजा है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इस मामले को लेकर बिहटा थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि मामला संदेहास्पद प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजने के बाद उनका 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा।