Big Bharat-Hindi News

बरेली में Google Map के भरोसे कार चलाना पड़ गया भारी, अधूरे बने पुल से 50 फुट नीचे गिरी कार, तीन की मौके पर मौत 

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से बड़ी हादसे की खबर सामने आ रही है । जहाँ हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। दरअसल यह हादसा एक अधूरे पूल से कार के निचे गिर जाने से हुआ। बताया जा रहा है गूगल मैप के भरोसे चल रही एक कार अधूरे पुल से नीचे गिर गई। जिससे कार में सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। 

Big Bharat  ट्वीटर को फॉलो करे

पूरी घटना बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र की है। बरेली के कौशल, विवेक और अमित एक शादी में गए थे। शादी से लौटने के क्रम में उन्होंने ‘गूगल मैप’ का सहारा लिया। जिससे  ‘गूगल मैप’ ने आधे अधूरे पूल  का रास्ता दिखाया। रात का समय होने से कार सवार लोगों को पता नहीं चला, तेज गति से बढ़ रही कार अचानक 50 फुट ऊंचे पुल से नीचे जा गिरी। जिससे कार में सवार सभी लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 11 घंटे में अपहरणकर्ता से मासूम को किया बरामद

हादसे की सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की गई है एवं पोस्टमॉर्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस द्वारा इस सम्बन्ध में अन्य वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *