Harda Blast: पटाखा फैक्ट्री में हुए जोरदार विस्फोट से 11 लोगो की मौत, 90 से अधिक घायल

Harda Blast: हरदा विस्फोट की भयावहता ने आसपास के घरो को थर्रा दिया। फैक्टरी की पूरी इमारत के परखच्चे उड़ गए है। कई सारी गाड़ियां धमाके से टूट -फूट गई थीं।
मध्यप्रदेश के हरदा नगर (Harda Blast) से बड़ी घटना की खबर सामने आई है। 6 फ़रवरी मंगलवार सुबह एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए जोरदार विस्फोट के बाद पूरा शहर दहल गया। धमाका इतना जोरदार था कि करीब एक से डेढ़ किलोमीटर तक जब वे जान बचाकर भाग रहे थे। रास्ते में विस्फोट के चलते कई सारी चीजें उड़कर लोगों को लग रही थीं, जिससे वे जख्मी हो रहे थे, तो कई सारे घरों के टीन तक उड़ गए थे और रास्ते में रखी गाड़ियों के कांच फूट गए थे। विस्फोट की भयावहता ने आसपास के घरो को थर्रा दिया। फैक्टरी की पूरी इमारत के परखच्चे उड़ गए है। कई सारी गाड़ियां धमाके से फूट गई थीं।
11 लोगो की मौत
नए अपडेट के मुताबिक अभी तक 11 लोगी की मौत की खबर सामने आ रही है वही लगभग 100 लोग घायल हुए है। कुछ को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। चश्मदीद के अनुसार कंपनी में जिस वक्त ब्लास्ट हुआ, उस समय बहुत से लोग कम्पनी में काम कर रहे थे। कंपनी की चारों मंजिल पर काम हो रहा था और वहां सब अलग-अलग जोन में बैठे थे और सबका अलग-अलग काम था, जिसमें हमारा काम बत्ती पट्टी करना था और धमाके के समय हमारे हॉल में करीब डेढ़ सौ महिला कर्मचारी मौजूद थीं और उनके कुछ बच्चे भी साथ थे।
कई क्षतिग्रस्त वाहन और बिखरी हुई लाश
वही इस ब्लास्ट के चपेट में वहां से गुजरते हुए राहगीर भी आ गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में जुडी टीमों को कई क्षतिग्रस्त वाहन और बिखरी हुई लाशे मिली। इसके अलावा कई जख्मी लोग कराहते हुए मिले उसे आनन फानन में अस्पताल में रेफर किया गया। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें अलग-अलग जिलों से पहुँच रही है।
हरदा में नर्मदापुरम सहित आसपास के क्षेत्र से 14 डॉक्टर तत्काल रवाना किए गए हैं। हरदा में 20 एम्बुलेंस मौजूद हैं और 50 और पहुंच गई हैं। कई जिलों से फायर ब्रिगेड भेजे गए है। बताया जा रहा है वहाँ छतो पर अवैध तारीखों से पटाखे बनाये जाते थे। हादसे के समय कई लोग मौजूद थे। अभी भी कई लोगो के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।