मुंगेर: एक्सप्रेस ट्रैन में जबरदस्त विस्फोट, कई यात्री घायल, महिला के बेग से धुआँ उठा और तेज धमाका हुआ
मुंगेर: मुंगेर में एक एक्सप्रेस ट्रैन में गुरुवार को जबरदस्त विस्फोट की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक महिला यात्री के बैग से अचानक धुआं उठने लगा, फिर जबरदस्त विस्फोट हो गया। जिसमे कई यात्री घायल हो गए। एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज रेलवे अस्पताल में किया जा रहा है।
यह हादसा भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला एक्सप्रेस में हुआ हादसा शाम 4-5 बजे के आसपास हुआ। हादसा ट्रेन के S-9 कोच में हुआ। विस्फोट के बाद ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी मच गया। हादसे में खड़कपुर भलवाई के रहने वाले संदीप कुमार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वो आनंद विहार जा रहे थे। ब्लास्ट के बाद वो ट्रेन से उतर गए। संदीप ने बताया कि इस ब्लास्ट में और भी कई यात्री घायल हुए हैं, लेकिन वो ट्रेन से नहीं उतर पाए। विस्फोट के दौरान ट्रेन मॉडल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी थी।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
घायल यात्री ने बताया कि जनरल बोगी में भीड़ ज्यादा होने की वजह से वो S-9 बोगी में चढ़ा लेकिन ट्रेन में ज्यादा भीड़ होने के कारण वह गेट पर ही खड़ा था। इसी बीच जमालपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर ट्रेन रुकी। ट्रेन रुकते ही अचानक एक महिला के बैग से धुआं निकलने लगा और जबरदस्त विस्फोट हुआ। संदीप ने देखा कि महिला के बैग में आग लगी है, जिसकी चपेट में वो आ गया। आग से संदीप का पैर बुरी तरीके से जल गया। हादसे के 10-15 मिनट बाद ही ट्रेन रवाना हो गई।
ट्रेन में विस्फोट किस वजह से हुआ इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि स्टेशन प्रबंधक के साथ आरपीएफ और सीआईडी सहित यात्रियों का कहना है कि मोबाइल में विस्फोट होने के कारण यह घटना घटी।हादसे में एक-दो यात्री और घायल हुए हैं, लेकिन वो ट्रेन से नहीं उतरे। संदीप का इलाज करने के लिए मेडिकल टीम आधे घंटे बाद प्लेटफार्म पर पहुंची। इस बीच वो दर्द से तड़प रहा था। संदीप का रेल अस्पताल में इलाज चल रहा है।