मुजफ्फरपुर में बाढ़ राहत सामग्री वितरण करने के दौरान हेलीकाप्टर क्रेश, स्थानीय लोगो ने किया मदद

मुजफ्फरपुर में बाढ़ राहत सामग्री वितरण करने के दौरान हेलीकाप्टर क्रेश, स्थानीय लोगो ने किया मदद, इस दौरान कुछ लोग नाव लगाकर पानी में गिरे हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री लूटने लगे।
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है बाढ़ राहत सामग्री ले जाते हुए सेना का हेलीकाप्टर क्रेश हो गया और पानी में गिर गया। मौके पर भगदड़ मच गया। इस हेलीकॉप्टर में चार वायुसेना कर्मी सवार थे, जिसमें दो पायलट भी शामिल थे। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
पूरी घटना मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के देसी बाजार के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर सीतामढ़ी से राहत सामग्री लेकर मुजफ्फरपुर के बाढ़ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री बांटने जा रहा था. इसी दौरान यह हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होकर बाढ़ के पानी में गिर गया। । इस हेलीकॉप्टर में चार वायुसेना कर्मी सवार थे, जिसमें दो पायलट भी शामिल थे। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाला।
आईजी शिवदीप लांडे दिखे एक्शन मोड में, शिथिल रवैए वाले पुलिसकर्मी पर गिर सकती है गाज
वहीं घटना के बाद SDRF की टीम और स्थानीय ग्रामीणों ने राहत कार्य शुरू किया और हेलीकॉप्टर में सवार को बाहर निकालने का काम किया. हालांकि इस दौरान कुछ लोग नाव लगाकर पानी में गिरे हेलीकॉप्टर से राहत सामग्री लूटने लगे।