जैसलमेर में भीषण हादसा: चलती AC बस में लगी आग, 20 यात्रियों की दर्दनाक मौत,कई घायल

राजस्थान के जैसलमेर से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है । चलती एसी स्लीपर बस में आग लगने से कई यात्रियों के झुलसने की खबर है। जानकारी के मुताबिक अभी तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। घायलों को जैसलमेर के जवाहर अस्पताल ले जाया गया और बाद में MDM अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया।
Big Bharat ट्विटर को फॉलो करें
राजस्थान में जैसलमेर-जोधपुर हाई-वे पर मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे जोधपुर जा रही एक प्राइवेट AC स्लीपर बस में अचानक शॉर्ट सर्किट होने से तेज आग लग गई। आग इतनी तेज फैली कि बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। बस में सवार 57 यात्रियों में से 20 की मौके पर जलकर दर्दनाक मौत हुई है। साथ ही 16 घायलों को जोधपुर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
इस हादसे में मरने वालों में ज्यादातर जैसलमेर के निवासी थे। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। हादसे में 20 लोगों की मौत से पूरा राजस्थान शोक में डूबा हुआ है। सरकार ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी शोक व्यक्त किया और न्यूनतम क्षति की प्रार्थना की। यह घटना सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है














