हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, ट्रक के पलटने से पांच लोगो की मौत, कई घायल
हज़ारीबाग़: झारखंड के हजारीबाग में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि करीब आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को तुरंत हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस भयंकर हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
पूरी घटना हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र की है। हादसा चरही घाटी के यूपी मोड़ के पास हुआ ।जहाँ रविवार की शाम एक ट्रक पर टेंट का सामान लेकर हजारीबाग से रांची की ओर कुछ लोग जा रहे थे, तभी बारिश के कारण ट्रक चालक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिसके कारण टेंट का भारी सामान मजदूरों पर गिर गया और मौके पर पांच मजदूरों की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए। सभी मजदूर बिहार के मधुबनी जिले के निवासी थे।
हादसे के बाद ट्रक पर सवार मजदूरों में चीख पुकार मच गई। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को को तुरंत हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया । इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि यह ट्रक हजारीबाग में शनिवार को आयोजित सीएम हेमंत सोरेन के मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम का टेंट का सामान लेकर लौट रहा था।