IMA ने फैसला वापस लेने को कहा, पर तेजस्वी अपने फैसले पर अटल , कहा – डाक्टरों के जिद के आगे नहीं झुकेंगे
IMA ने फैसला वापस लेने को कहा, पर तेजस्वी अपने फैसले पर अटल , कहा – डाक्टरों के जिद के आगे नहीं झुकेंगे
पटना: पटना में एनएमसीएच के निरीक्षण के दौरान तेजस्वी यादव अस्पताल के अधीक्षक को सस्पेंड कर दिया था जिसको लेकर IMA तेजस्वी के इस फैसले का विरोध कर रही है। लेकिन तेजस्वी यादव अपने फैसले पर अटल है। उन्होंने कहा कि ऐसे डॉक्टरों पर कार्रवाई होनी चाहिए। अस्पताल अधीक्षक को अभी तक डेंगू वार्ड की जानकारी तक नहीं ऐसे में क्या कहा जाए।
Big Bharat ट्वीटर को फॉलो करे
बिहार के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने साफ कर दिया है एमसीएच के अधीक्षक का निलंबन वापस नहीं लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इतने बड़े अस्पताल के अधीक्षक को डेंगू वार्ड के बारे में जानकारी तक नहीं थी। इसलिए मुझे ऐसा कदम उठाना पड़ा।
अस्पताल के अधीक्षक को डेंगू वार्ड की जानकारी भी नहीं
यह बात उन्होंने पटना नगर निगम के एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कहा । उन्होंने पत्रकारों से कहा कि दुर्भाग्य है कि एनएमसीएच के अधीक्षक को यह जानकारी नहीं थी कि डेंगू वार्ड कहाँ है। मुझे उनका निलंबन मजबूरी में करना पड़ गया। दरअसल डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एनएमसीएच अस्पतालों में डेंगू वार्ड खोले गए हैं। डेंगू के मरीजों को देखने एनएमसीएच पहुंचे थे, इतने बड़े अस्पताल के अधीक्षक को डेंगू वार्ड के बारे में जानकारी तक नहीं थी।
वही उप मुख्यमंत्री ने आईएमए को भी कहा है एसोसिएशन को गलत कार्य करने वाले डाक्टरों के पक्ष में नहीं आना चाहिए। दरअसल डाक्टरों का एसोसिएशन आइएमए निलंबित डाक्टर के पक्ष में उतरा है। निलंबन को लेकर एसोसिएशन ने बोला है कि तेजस्वी यादव का फैसला वापस नहीं लेंगे तो हम लोग कोर्ट जाएंगे।
जब 705 डॉक्टर अस्पताल नहीं जाते थे तब कहां थी आई एम ए
इस पर तेजस्वी यादव ने कहा है हैं डॉक्टरों के जिद्द के आगे नहीं झुकेंगे, जिसको जहां जाना हैं जाएं। 705 डाक्टर वर्षों से अस्पताल नहीं जाते थे। कोई 12 तो कोई 10 और सात वर्षों से गायब थे। ऐसे डाक्टरों के बारे में आइएमए चुप क्यों है? निलंबित अधीक्षक और एसोसिएशन क्या कर रहे हैं, इसकी तरफ हम ध्यान तक नहीं देते हैं। एसोसिएशन को गलत काम करने वालों के पक्ष में नहीं आना चाहिए
गंगा नदी में स्टीमर जेपी सेतु पल से टकराया, सीएम नितीश कुमार समेत कई अफसर बाल – बाल बचे
मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है जनता के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। जनता चुनकर मुझे भेजी है। हम जनता के लिए हैं। अच्छे कार्य का विरोध होता है। मेरा लक्ष्य है कि ईमानदारी से सभी कार्य करें। यह सरकार सुनवाई करने वाली है। ईमानदारी से कार्य करने वालों को पुरस्कृत करेंगे तथा लापरवाह डाक्टरों पर सख्त कार्रवाई करेंगे।
नायक फिल्म के अनिल कपूर बन रहे तेजस्वी
जबकि इस पर आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डा. अजय कुमार ने कहा कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव नायक फिल्म के अनिल कपूर बनना चाह रहे हैं। निलंबन करने का अधिकार उनके पास नहीं है। इसे वापस लिया जाना चाहिए।