Big Bharat-Hindi News

आरा : पत्नी ने अपने पति की कर दी कुटाई , कपडे नहीं देने पर पति को डंडे से पिट पीटकर पहुंचा दिया अस्तपाल

भोजपुर: आरा से एक चौकाने वाली खबर सामने आयी है। एक पत्नी ने अपने पति को पिट पिट कर अस्पताल पहुंचा दिया।  खबर के मुताबिक पति ने अपनी पत्नी को कपड़े नहीं दिए तो पत्नी गुस्से में आकर डंडे से पीट-पीटकर पति को बुरी तरह से घायल कर दिया। इतना ही नहीं पत्नी ने अपने पति की गला दबाने की भी कोशिश की है।

2021 में हुई थी शादी

पूरी घटना आरा जिला के  नवादा थाना क्षेत्र के मिल रोड मोहल्ले की है। बताया जा रहा है कि मिल रोड निवासी रमाकांत प्रसाद के शिक्षक बेटे मंतोष कुमार की शादी साल 2021 में बक्सर के डुमरावं की रहने वाली लड़की के साथ धूमधाम से हुई थी। शादी के कुछ महीनों तक तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन जैसे जैसे समय बीतता चला गया दोनों पति-पत्नी के बीच छोटी छोटी बातो को लेकर विवाद  बढ़ने लगे।

Big Bharat ट्वीटर  को  फॉलो  करे

इसी क्रम में बीते दिनों पति से झगड़ा होने के बाद पत्नी अपने मायके डुमराव चली गई थी। उसके बाद शुक्रवार को मंतोष अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी को समझा बुझाकर वापस घर ले आया। घर आने के बाद शनिवार को पत्नी ने अपने पति मंतोष से अपने कपड़ों के बारे में पूछा कि उसके कपड़े कहां हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच फिर से झगड़ा होने लगा जिसके बाद गुस्से में उसकी  पत्नी आप से बाहर हो गयी और  मंतोष की डंडों से पिटाई कर दी। इतना ही नहीं मंतोष का गला दबाने की कोशिश भी की।

सोशल मिडिया पर पोस्ट करने वाले हो जाये सावधान, बिहार पुलिस ने की नयी गाइडलाइन जारी

इसी  दौरान मंतोष की बैंककर्मी पत्नी ने नाखून से नोंचकर उसे घायल कर दिया। आनन-फानन में मंतोष इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा और डॉक्टरों को अपनी आपबीती सुनाई। इलाज कराने के बाद मंतोष वापस घर लौट गया। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस में अब तक शिकायत दर्द नहीं कराई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *