कटिहार में बदमाशों ने एक युवती को दी दर्दनाक मौत, पहले गले में फंदा डालकर की हत्या ,फिर तेज धार वाले हथियार से विभिन्न अंगो को काटा
कटिहार: जिले के कदवा प्रखंड के बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के नारायणपुर बाजार गांव में स्थित एक नदी में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष कैप्टन संजय पांडे ने बताया कि पहली नजर में मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। शिनाख्त नहीं होने पर 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान यह प्रतीत हो रहा है कि बदमाशों ने पहले गले में फंदा डालकर उसकी हत्या कर दी और इसके बाद शरीर के विभिन्न अंगों को तेज धार वाले हथियार से काट कर जख्मी कर दिया है। उन्होंने कहा कि एएसआई के बयान पर पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। युवती की शिनाख्त के लिए पुलिस निकटतम थाना के साथ-साथ आरपीएफ और थाना अध्यक्ष की भी मदद ली जा रही है।