Big Bharat-Hindi News

टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने किया शानदार प्रदर्शन, फिल्म “चक दे इंडिया” की याद दिला दी

Tokyo Olympic: टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया और शाहरुख खान की फिल्म ” चक दे इंडिया ” की याद दिला दी है। लोग इसे रियल चक दे इंडिया बता रहे हैं । जिस तरह वे फिल्‍म में भारतीय हॉकी टीम के लिए लगातार मेहनत करते हैं और टीम आखिरकार जीत भी जाती है। उसी तरह का वाक्या दोहराया गया जब भारत की ऑस्ट्रेलिया पर रोमांचक जीत हुई । जिसके बाद पहली बार भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची।

 

टोक्‍यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम को हराकर ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है। वैसे तो ये भारतीय हॉकी टीम की जीत है, लेकिन भारत की इस जीत में एक विदेशी का भी काफी बड़ा हाथ है। वे हैं इस टीम के कोच शुअर्ड मारिने।

शुअर्ड मारिने ने पिछले कुछ साल से भारतीय हॉकी टीम पर लगातार काफी मेहनत की है और उस मेहनत का फल अब मिलने में केवल एक जीत और दूर है। यानी भारतीय टीम अगर एक और मैच जीत लेती है तो उसका इस बार के ओलंपिक में पदक पक्‍का हो जाएगा। भारतीय महिला हॉकी टीम ओलंपिक में खिताब पाने के लिए अर्जेंटीना के खिलाफ चार अगस्‍त को मैदान में फिर से उतरेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *