Big Bharat-Hindi News

बोकारो: रेल दुर्घटना का किया गया सफल मॉक ड्रिल , वीडियो में ऐसा लग रहा है जैसे घटना मानो सच में घटित हुआ हो

बोकारो: बोकारो रेलवे स्टेशन समीप खाली यार्ड में शुक्रवार को  सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए रेल दुर्घटना में राहत और बचाव का मॉक ड्रिल किया गया। रेलवे के आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा रेल दुर्घटना के समय सभी विभागों  को सामंजस्य बैठाने की तकनिकी के बारे में बताया गया । और दुर्घटना में घायल लोगो को सुरक्षित बचाने की रेस्क्यू करने का पूर्वाभ्यास  किया गया । ये पूर्वाभ्यास ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसा घटना  मनो सच में घटित हुआ हो ।

देखे पूर्वाभ्यास का वीडियो 

वही आपदा प्रबंधन के प्रमुख ने कहा इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दुर्घटना के वक्त सभी  विभागों का आपस में सामंजस्य बनाना है । और घायलों को त्वरित पहचान कर उन्हें सुरक्षित अस्पतालों तक पहुंचकर यात्रियों की जान बचाना है । इसका आयोजन जिला प्रशासन, रेलवे एवं एनडीआरएफ द्वारा किया गया। इस पूर्वाभ्यास में  में एनडीआरएफ के जवानों ने हिस्सा लिया।मॉकड्रिल के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आद्रा नवीन कुमार, आरपीएफ, जीआरपी के जवान और रेल कर्मचारी शामिल थे।

यह भी पढ़े: पटना की सड़को पर दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसे, जानिए इस एयर कंडीसन बस में क्या क्या होगी सुविधा

तीन घंटे तक किया गया अभ्यास

इस मॉकड्रिल के लिये पूरे साजो सामान के साथ मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ के जवानों को कई टीमों में बांटा गया, जिन्होंने आपात स्थिति में डिब्बों की खिड़कियों की रेलिंग काटने और  डिब्बे को काटकर यात्रियों को बाहर निकालने का अभ्यास करीब तीन घंटे तक किया। मॉकड्रिल में रेलवे की राहत ट्रेन एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने के लगभग आधे से पौन घंटे बाद पहुंची इस ट्रेन में रेलवे के कर्मचारी आवश्यक उपकरणों के साथ वहां पहुंचे थे।

इस तरह का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए

मॉक ड्रिल को लेकर  जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने कहा कि इस तरह का आयोजन समय-समय पर किया जाना चाहिए। इससे घटना होने पर कैसे राहत और बचाव कार्य किया जाना है उसकी जानकारी मिलती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *