बिहार के 16 साल के लड़के के कारण कोलकाता एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी, ढाई घंटे तक रोकी गई फ्लाइट
कोलकाता: कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर अचानक अफरा-तफरी मच गई जब गो एयर के विमान बैंगलोर जाने के लिए तैयार थी। CISF के अधिकारी औऱ जवानों के साथ-साथ एयरपोर्ट ऑथिरिटी के अधिकारियों का जत्था विमान में पहुंच कर एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने पूरे विमान की जांच पड़ताल की।लगभग ढाई घंटे तक विमान को टेक ऑफ नहीं होने दिया गया। पूरी तसल्ली करने के बाद अधिकारियों ने विमान को बेंगलुरु के लिए रवाना किया।
दरअसल जिस समय कोलकता से बेंगलुरु जाने के लिए गो एयर का विमान रनवे से टेकऑफ करने वाला था उसी वक्त एयरपोर्ट अथारिटी को एक मेल मिला। जिसमें लिखा था कि प्लेन में बम रखा है और जैसे ही विमान उड़ेगा वैसे ही बम ब्लास्ट हो जायेगा। इसके बाद एयरपोर्ट पर आपात स्थिति का एलान कर दिया गया। प्लेन में पहुंचे सीआईएसएफ के अधिकारियों ने आनन-फानन में सारे यात्रियों को प्लेन से उतारा और पूरे विमान की तलाशी ली। यात्रियों के सामान की फिर से जांच पड़ताल की गयी। लेकिन विमान में कोई बम नहीं मिला। ढ़ाई घंटे तक जांच जारी रही। जब अधिकारियों को तसल्ली हो गई कि सब कुछ ठीक है तो फिर उसे बेंगलुरू के लिए रवाना किया गया।
मेल का ताल्लुक बिहार से
बताया जा रहा है धमकी वाले मेल का ताल्लुक बिहार से है । सरकारी एजेंसियों ने छानबनी के मुताबिक बिहार के बक्सर से 16 साल के लड़के के मेल आई डी से मेल भेजा गया था। जांच एजेंसियों ने छानबीन के बाद बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र के अशापड़री गांव से 16 साल के एक लडके को गिरफ्तार कर लिया है।
किशोर को फसाने की आशंका
बक्सर के एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि जिस मेल आईडी से विमान को उड़ाने की धमकी दी गयी थी उसे उपयोग करने वाले किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसकी खबर सीआईएसएफ अधिकारी को दे दी गयी है जिसकी टीम बक्सर पहुंचने वाली है। वैसे स्थानीय लोगो का कहना है कि किशोर गांव में ही साइबर कैफे चलाता है। उसे किसी ने फंसाने के लिए सब किया है। किशोर का एक मोबाइल कुछ दिन पहले चोरी हो गया था जिसका सनहा उसने थाने में दर्ज कराया था।