काबुल से 168 लोग भारत आये, अफगान सांसद भारत पहुँचते ही रो पड़े, तालिबानी इन्हे काबुल एयरपोर्ट से उठा ले गए थे
उत्तर प्रदेश: भारतीय वायु सेना का C-17 विमान अफ़ग़ानिस्तान के काबुल शहर से 168 लोगों को लेकर गाज़ियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतर गया है। जिसमें 107 भारतीय नागरिक बताए जा रहे है। बता दे आज सुबह ही अफगानिस्तान के काबुल शहर से उड़ान भरी थी। इनमे भारतीय मूल के अफगानी सांसद नरेंदर सिंह खालसा, अनारकली होनरयार और उनके परिवार भी शामिल है। इनका परिवार उन लोगो में शामिल है जिन्हे तालिबान शनिवार को काबुल एयरपोर्ट से अपने साथ ले गया था।
नरेंदर सिंह खालसा के मुताबिक़ तालिबान ने कहा कि आप अफगानी है इसलिए देश नहीं छोड़ सकते। हालांकि बाद में इन्हे छोड़ दिया गया। भारत पहुँचने पर नरेंदर सिंह खालसा भावुक होकर रो पड़े, उन्होंने कहा जो पिछले 20 वर्षो में जो कुछ भी बनाया था वह अब समाप्त हो गया। अब बिलकुल शून्य रह गया है।
#WATCH | Afghanistan's MP Narender Singh Khalsa breaks down as he reaches India from Kabul.
"I feel like crying…Everything that was built in the last 20 years is now finished. It's zero now," he says. pic.twitter.com/R4Cti5MCMv
— ANI (@ANI) August 22, 2021
वही इन लोगो के साथ आई एक अफगानी महिला ने बताया कि अफगानिस्तान की हालत बेहद ख़राब है। वहां रहना बहुत मुश्किल हो गया था इसलिए मैं भारत आई हूं। मैं यहां अपनी बेटी, दामाद और उसके बच्चों के साथ आई हूं। मैं अपने घर वापस नहीं जा सकती हूं क्योंकि तालिबान ने मेरे घर को जला दिया है। हमारी मदद करने के लिए भारत सरकार को धन्यवाद करती हूं।
"Situation was deteriorating in Afghanistan, so I came here with my daughter & two grandchildren. Our Indian brothers & sisters came to our rescue. They (Taliban) burnt down my house. I thank India for helping us," says an Afghan national at Hindon Air Force Station, Ghaziabad pic.twitter.com/Pmh1zqZZCB
— ANI (@ANI) August 22, 2021