लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का बेटा आशीष मिश्र गिरफ्तार, पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे है आरोपी आशीष मिश्र

यूपी: लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे की गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है। पुलिस ने मर्डर, एक्सीडेंट में मौत, आपराधिक साजिश और लापरवाही से वाहन चलाने की धाराओं में आशीष मिश्र को अरेस्ट किया है। मजिस्ट्रेट के सामने उसके बयान दर्ज किए गए। बता दे पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले उससे करीब 12 घंटे पूछताछ की ।
सात दिन बाद हुए पेश
घटना के पुरे सात दिन बाद आशीष शनिवार को क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुआ था। उसे क्राइम ब्रांच की ऑफिस में 11 बजे बुलाया गया था, लेकिन वह 10:36 पर 24 मिनट पहले ही पहुंच गया। रुमाल से उसने अपना मुंह छिपा रखा था। पुलिस उसे क्राइम ब्रांच के पिछले दरवाजे से भीतर ले गई।
दलीलों से संतुष्ट नहीं दिखी SIT
पूछताछ के दौरान आशीष के साथ उनके वकील अवधेश सिंह और मंत्री अजय मिश्र टेनी के प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय और भाजपा के सदर विधायक योगेश वर्मा भी अंदर मौजूद रहे। क्राइम ब्रांच के दफ्तर में SDM सदर भी मौजूद थे। पूछताछ में 10 एफिडेविट और एक पेन ड्राइव के साथ दो मोबाइल पेश किए गए। इनसे SIT संतुष्ट नहीं दिखी। बताया जा रहा है कि 13 वीडियो SIT को दिए गए हैं। इनकी जांच फॉरेंसिक एक्सपर्ट करेंगे।आशीष से 6 लोगों की टीम ने पूछताछ की। लखीमपुर में क्राइम ब्रांच के दफ्तर में आशीष मिश्रा से मजिस्ट्रेट के सामने सवाल-जवाब किए गए।
पूछताछ में नहीं कर रहे है सहयोग
लखीमपुर खीरी मामले में पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष DIG उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद वे (आशीष मिश्रा) सहयोग नहीं कर रहे, विवेचना में कई बातें बताना नहीं चाहते। इसलिए हम उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
लंबी पूछताछ के बाद हमने पाया कि वे(आशीष मिश्रा) सहयोग नहीं कर रहे, विवेचना में कई बातें बताना नहीं चाहते। इसलिए हम उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा: आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी पर लखीमपुर खीरी मामले में पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष DIG उपेंद्र अग्रवाल pic.twitter.com/APN2sPKtey
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2021