Big Bharat-Hindi News

एएसपी (ASP) नेता चंद्रशेखर आजाद ने लखबीर सिंह के मामले में पंजाब के सीएम को लिखा पत्र, परिवार को 1 करोड़ मुवाबजा देने की मांग की

नई दिल्ली: भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने दलित मज़दूर लखबीर सिंह की बर्बर हत्या के संदर्भ मे पीड़ित परिवार से मुलाकात की। मिलने के बाद, आवश्यक मांगों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री माननीय चरणजीत सिंह चन्नी के नाम उन्होंने पत्र भी लिखा और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से त्वरित कार्रवाई की मांग की। पत्र के जरिए उन्होंने तीन मांगे रखी है।

मामले में संदेह पैदा

पत्र में लिखा है कि 14-15 अक्टूबर को दिल्ली हरियाणा के बीच सिंधु बॉर्डर पर किसान आंदोलन के मंच के पास आपके राज्य पंजाब के एक दलित मजदूर लखबीर सिंह की हत्या कर दी गई थी। उस मजदूर पर आरोप लगाया जा रहा है कि उन्होंने पवित्र ग्रंथ के साथ बेअदबी की थी। लेकिन जब 18 अक्टूबर को लखवीर सिंह के पंजाब के तरनतारन जिला स्थित गांव पर जाकर परिवार और गांव के लोगों से मुलाकात की और जो तथ्य सामने आए हैं, उससे इस मामले में संदेह पैदा हो रहा है। परिवार का साफ कहना हैं कि लखबीर सिंह ऐसा कर ही नहीं सकता।

यह भी पढ़े: सिंधु बॉर्डर हत्या मामले में एससी (SC)  आयोग ने लिया संज्ञान , राष्ट्रीय अनुसूचित जाति गठबंधन के अध्यक्ष समेत अन्य समितियों ने सौपा ज्ञापन 

परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है

आगे उन्होंने कहा है है कि अगर ये आरोप सही भी मान लिए जाएं, तो किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। ऐसे मामलों से निपटने के लिए देश में कानून हैं, कोर्ट हैं। वही मृतक का परिवार लगातार अपमान झेल रहा है। साथ ही वे लोग खुद को असुरक्षित भी महसूस कर रहे हैं पंजाब के हर नागरिक के अभिभावक होने के नाते उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से  इस मामले में न्याय दिलाने की मांग की है। अपने पत्र के जरिये सीएम से परिवार के लिए तीन मांगे रखी है –

1. इस मामले की सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखे
2. पीड़ित परिवार को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दें
3. परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी पंजाब  पुलिस ले और इसके लिए जरूरी हो तो परिवार को  चंडीगढ़ में फ्लैट देकर शिफ्ट किया जाए।

बता दे सिंघु बॉर्डर पर दलित मज़दूर लखबीर सिंह की बर्बर हत्या रूह कंपा देने वाली है। पंजाब में तरनतारन जिले के चीमा गांव के लखबीर सिंह का हाथ और पैर काट दिया गया। इसके बाद उसे 100 मीटर घसीटकर किसान आंदोलन के मंच के पास बैरिकेड से लटका दिया गया। बता दे मृतक लखबीर की 3 बेटियां हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *