Big Bharat-Hindi News

कारीगरी का बेहतरीन नमूना: कचरे से बनाया एम्बेसडर कार,

मध्य प्रदेश: एक से एक महंगी और चमचमाती कार आज हम लोगों के बीच है। कार कंपनिया लोगो को लुभाने के लिए समय समय पर नई तकनीक अपडेट करती रहती है। जिससे लोगो को पसंद आए और मार्केट में उसकी डिमांड ज्यादा हो। लेकिन क्या कभी हम सोच सकते है कि नट बोल्ट और अन्य स्क्रैप धातु का उपयोग करके भी एंबेसडर कार बनाया जा सकता है।

बता दे मध्य प्रदेश में इंदौर के रहने वाले सुंदर गुर्जर ने ऐसी ही एक कारीगरी का नमूना पेश किया है। जिसे देखकर आपका मन जरूर करेगा की इस कार को नजदीक से देखू और एक बार सवारी का मजा लू। एंबेसडर कार का पूरा बॉडी नट बोल्ट और अन्य स्क्रैप धातु को मिलाकर बनाया गया है। जिसमें वाहनों के पुर्जे भी शामिल हैं। गाड़ी की ओरिजनल बोडी को कटर से काटकर नट फिट किया गया है

 

 

जानकारी के अनुसार इस कार को बनाने में 700 किलो नट बोल्ट और 400 किलोग्राम अन्य स्क्रैप धातु का उपयोग किया है। वाहन में एडहेसिव का उपयोग किया गया है क्योंकि नट बोल्ट आकार में असमान होते हैं, जिससे वेल्डिंग मुश्किल हो जाती है। इसे बनाने में लगभग 3 महीने का समय और 3 लाख रुपये खर्च हो चुके है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *