Big Bharat-Hindi News

“ड्रीम गर्ल” अभिनेत्री ‘रिंकू सिंह निकुम्भ’ का कोरोना से हुआ निधन, ICU में ली अंतिम सांस

बॉलीवुड: देश भर में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर  ने बहुतो की जान ले ली। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को बुरी तरह प्रभावित किया। काफी सिलेब्रिटीज इस बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और कुछ की जान भी चली है। इसी बीच एक और दुखद खबर आ रही है कि आयुष्मान खुराना स्टारर  फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ (Dream Girl) और कई टीवी सीरियलों में काम कर चुकीं ऐक्ट्रेस रिंकू सिंह निकुंभ (Rinku Singh Nikumbh) की COVID-19 कारण निधन हो गया। । रिंकू की कजन चंदा सिंह निकुंभ ने इस खबर को कन्फर्म किया है।

‘बॉलिवुड लाइफ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, चंदा ने बताया कि 25 मई को रिंकू की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में थीं। इसके बाद रिंकू का बुखार नहीं उतर रहा था। कुछ दिन बाद रिंकू को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल में रिंकू को कुछ समय बाद आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। बाद में रिंकू की हालत आईसीयू में ही बिगड़ गई और उनका निधन हो गया। बता दे रिंकू पहले से दमा (आस्थमा) की भी मरीज  थीं।

 चंदा ने बताया कि रिंकू 7 मई को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुकी थीं और जल्द ही वह इसकी दूसरी डोज लेने वाली थीं। रिंकू ने ‘चिड़ियाघर’ और ‘बालवीर’ जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया था। पिछली बार वह ऐमजॉन प्राइम की वेब सीरीज ‘हेलो चार्ली’ में नजर आई थीं। चंदा ने आगे कहा कि वह हाल में एक शूट के लिए गोवा जाने वाली थीं। लेकिन कोविड़-19 से बचाव के चलते हमने उन्हें रोक दिया था। वह घर में संक्रमित हुई थीं। उनके घर में कई लोगों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई थी जो अभी तक रिकवर नहीं हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *