Big Bharat-Hindi News

KRK के खिलाफ सलमान ने किया मानहानि का मुकदमा, फिल्म रिवियु के दौरान निगेटिवटी फैलाने का आरोप

बॉलीवुड: कमाल रशिद खान (KRK)अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चें में बने रहते है। इस बार सलमान खान से भीड़ गए है  दरअसल, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के  तरफ से कमाल रशिद खान पर केस दर्ज किया गया है।  सलमान खान के तरफ से मानहानि का मुकदमा दायर किया । जिसकी नोटिस सलमान के वकील ने भेजी  है। इस बात की जानकारी खुद  KRK  ने ट्वीटर के माध्यम से दी है।

बेहतर फिल्मे बनानी चाहिए

कमाल रशिद खान (KRK) ने नोटिस को टैग करते हुए लिखा है ”  ये मानहानि का केस आपकी हताशा और निराशा का सबूत है। मै अपने फोल्लोवर के लिए फिल्म समीक्षा करता हु और यह मेरा काम है । मुझे अपनी फिल्मों की समीक्षा करने से रोकने के बजाय आपको बेहतर फिल्में बनानी चाहिए। मैं सच  के लिए लड़ता  रहूंगा! इस केस  के लिए धन्यवाद।

KRK के अनुसार राधे फिल्म का आंकड़ा गलत

आपको बता दे की सलमान खान ने केस इसलिए किया है की KRK ने फिल्म राधे फिल्म  का रिवियु किया और रिवियु के दौरान KRK ने सलमान खान को दद्दू कहकर बुलाया है और दिशा पटानी को सलमान की पोती तक कहा है। साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा है ZEE और सलमान मिलकर फिल्म के आकड़े गलत बता रहे है।

यह भी पढ़े: यहां इतने मर्द लोग काहे हैं, हमको ऐसी मर्दाना सरकार का मुख्‍यमंत्री क्‍यों बना दिए, महारानी फिल्म धमाकेदार डायलॉग के साथ हो रही रिलीज,

 

सलमान को अब दादा का रोल करना चाहिए

बताया जा रहा है फिल्म रिलीज होने से पहले ही पब्लिक रिवियु कर दिया गया जबकि फिल्म दोपहर 12 बजे रिलीज होती है। ऐसे में ZEE सलमान और PR  टीम ने मिलकर पब्लिक को पूरा  बेवकूफ बनाने का धंधा किया । और तो और रिवियु में कहा की सलमान को अब उम्र के हिसाब से दादा के रोल करने चाहिए, 26 साल के लौंडे के रूप में नहीं ।

जिस कारण सलमान खान और उनकी टीम को लगता है कि उनकी फिल्म के खिलाफ निगेटिवटी फैलाई गयी है उनके इमेज को ख़राब दिखाया जा रहा है। यही कारण है सलमान खान ने KRK  को ये लीगल नोटिस भेजा है।

समीक्षा करने से किया इंकार

हालाँकि KRK  ने दुबारा ट्वीट करते हुए कहा “मैंने कई बार कहा कि मैं कभी किसी निर्माता, अभिनेता की फिल्म की समीक्षा नहीं करता अगर वह मुझसे समीक्षा नहीं करने के लिए कहता है। #Radhe की समीक्षा के लिए सलमान खान ने मुझ पर मानहानि का मुकदमा दायर किया यानि वो मेरे रिव्यू से बहुत ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। इसलिए मैं अब उनकी फिल्मों की समीक्षा नहीं करूंगा।

यह भी पढ़े: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने बाबा रामदेव पर बोला हमला, बोले- धंधा में जब बाप ही साझेदार हो तो गिरफ्तार कौन करेगा?

 

अगर सलमान बोलते तो नहीं करता समीक्षा

KRK ने उल्लेख किया कि उनकी समीक्षा केवल मनोरंजन के लिए है और वह ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि उनके फैंस उन्हें यह कहते हुए एंजॉय करते हैं कि वे किसी को चोट पहुंचाने के लिए नहीं हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘आदरणीय @luvsalimkhan साहब, मैं यहां @BeingSalmanKhan की फिल्मों या उनके करियर को नष्ट करने के लिए नहीं हूं। मैं सिर्फ मनोरंजन के लिए फिल्मों की समीक्षा करता हूं। अगर मुझे पता चल जाए कि सलमान मेरी समीक्षा से प्रभावित होते हैं तो मैं समीक्षा नहीं करूंगा। अगर वह मुझसे अपनी फिल्म की समीक्षा नहीं करने के लिए कहते तो मैंने समीक्षा नहीं की होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *