भारतीय डाक सेवा विभाग में बम्पर वेकेंसी, 4368 पदों के लिए 26 मई है अंतिम तिथि, जल्द करे आवेदन

पटना: कोरोना संक्रमण काल में भारतीय डाक सेवा ने बम्पर वैकेंसी निकाली है। बिहार और महाराष्ट्र में डाक विभाग ने ये वैकेंसियां निकाली है। इंडिया पोस्ट ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 4368 पदों पर इच्छूक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 26 मई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। जिसकी उम्र सिमा 18 से 40 रखी गयी है।
यह भी पढ़े: सुशील मोदी के फेसबुक पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी करने वालो के खिलाफ FIR , 25 लोगो पर की गयी FIR
जानकारी के अनुसार ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 4368 पदों को लेकर योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए वे भारतीय डाक विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.indiapost.gov.in या sarakariresult.com पर जाकर अपना फार्म भर सकते हैं। बता दे 4368 पदों पर मांगे गए आवेदनों को लेकर डाक विभाग की ओर से 27 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन हाईस्कूल की मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
डाक विभाग के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेटों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी वर्ग की महिलाओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन शुल्क ई-चालान या नजदीकी हेड पोस्ट ऑफिस के जरिए जमा किया जा सकता है।