Big Bharat-Hindi News

महेंद्र सिंह धोनी ने टीचर के लिए डाला आवेदन, पिता का नाम सचिन तेंदुलकर बताया, दर्ज हुआ एफआईआर

छत्तीसगढ़: रायगढ़ जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। एक स्कूल में टीचर की बहाली के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने आवेदन किया है जिसमें अपने पिता का नाम सचिन तेंदुलकर बताया है। अब आप सोच में पड़ गए होंगे, लेकिन जी हां घटना तो यही है पर मामला थोड़ा अलग है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में टीचर के लिए आवेदन माँगा गया था और इस आवेदन में ख़ास बात ये रही कि एक आवेदन ऐसा आया, जिसमे सब लोग सोच में पड़ गए।  दरअसल एक आवेदन में आवेदक का नाम महेंद्र सिंह धोनी है और उसके पिता का नाम सचिन तेंदुलकर और वह रायपुर का निवासी बताया गया है। फॉर्म में डाले गए योग्यता में लिखा है कि अभ्यर्थी महेंद्र सिंह धोनी 98 प्रतिशत अंको के साथ छत्रपति वीर शिवा जी टेक्निकल यूनिवर्सिटी दुर्ग से ग्रेजुएट है। परसेंटेज अच्छे हैं इसलिए  बिना जांच के आवेदन खारिज नहीं किया जा सकता।

अच्छे मार्क्स को देखते हुए आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में होने वाले इंटरव्यू के लिए तथा कथित महेंद्र सिंह धोनी को इंटरव्यू के लिए चयन कर लिया गया। लेकिन यह अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए उपस्थित नहीं हुआ। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि आत्मानंद स्कूल के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए थे लगता है  कोई शरारतपूर्ण ढंग से आवेदन किया है।

फिलहाल इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा ली गई है। जिस व्यक्ति ने आवेदन किया है उसकी पूरी डिटेल निकाली जा रही है। जल्द ही इस मामले में पूरा खुलासा किया जाएगा। .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *