भारत-पाकिस्तान के मैच पर हुई झड़प पाक की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों को यूपी बिहार के छात्रों ने जमकर पीटा
नई दिल्ली: 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान के मैच के बाद पंजाब के संगरूर में छात्रों के बीच हुई झड़प का मामला सामने आया है। वहाँ भाई गुरदास इंस्टिट्यूट ऑफ इंजिनियरिंग एंड टेक्नॉलजी में कथिततौर पर यूपी बिहार के छात्रों ने कुछ कश्मीरी छात्रों को जमकर पीटा। बताया जा रहा है कि ये कश्मीरी छात्र पाकिस्तान की जीत की खुशी मना रहे थे और आजादी के नारे लगा रहे थे।
कमरों में की गई तोड़ फोड़
सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में दिख रहा है कि कैसे कमरों में तोड़फोड़ हुई है। कश्मीरी दावा करते हैं कि ये बिहार, उत्तर प्रदेश के लोगों ने किया है। उनका पूछना है कि वो पढ़ने आए हैं, उनके साथ ऐसा बर्ताव क्यों? क्या वो भारतीय नहीं है। अजीब बात ये है कि जहाँ कश्मीरी छात्र इस मामले को सोशल मीडिया पर डालते हुए ऐसे सवाल कर रहे हैं। वहीं पुलिस ने भी बताया कि पाकिस्तान की जीत के बाद कश्मीरी उनके समर्थन में नारेबाजी कर रहे थे।
मामले को अधिकारियों ने शांत करवाया
जानकारी के अनुसार संगरूर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा गया, “ जब मैच चल रहा था और पाकिस्तान रन बना रहा था तो सभी कश्मीरी खुशी के नाचने लगे और आजादी के नारे लगाए गए। जिसके बाद मैच खत्म होने के बाद यूपी और बिहार के छात्र कश्मीरी छात्रों के कमरों के अंदर गए और उनसे हाथापाई की। बाद में कश्मीरी छात्रों की भी यूपी और बिहार के छात्रों से हाथापाई हुई जिसे पुलिस और कॉलेज अधिकारियों ने शांत करवाया।”
Students from Bihar barged in their rooms, thrashed them &went on rampage, vandalised the rooms of students, damagd the hall, abusd & beat up a few others. pic.twitter.com/dA1n6pXLuu
— Samriddhi K Sakunia (@Samriddhi0809) October 24, 2021
वहीं सूत्रों के मुताबिक, संगरूर एसएसपी स्वप्न शर्मा ने बताया कि आपसी झड़प के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस के सामने माफी माँगी और मामले को सुलझा लिया गया। संगरूर डीएसपी जीतेंद्र सिंह ने भी जानकारी दी कि कल कॉलेज के बच्चों में भारत-पाकिस्तान के मैच पर झड़प हुई थी। लेकिन अब मामला सुलझ गया है। भारत-पाक समर्थकों के बीच लड़ाई हुई थी। 10-12 लड़के कश्मीर से थे। बाकी अन्य थे।