Big Bharat-Hindi News

दिल्ली में CM केजरीवाल के घर पर हमला, मनीष सिसोदिया ने कहा बीजेपी के गुंडों ने तोड़फोड़ की

दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर हमले की खबर सामने आई है। इस पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया की ये बीजेपी के गुंडों ने किया है। डिप्टी सीएम सिसौदिया ने अपने पहले  ट्वीट में  बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर पर हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए।  इसके अलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए हैं।

दरवाजे पर पेंट फेंका गया 

जबकि दूसरे ट्वीट में मनीष सिसोदिया ने साफ़ साफ बीजेपी पर आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगते हुए ट्वीट कर कहा , ”बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की”  इतना ही नहीं उन्होंने कहा, ”बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह घर के  दरवाजे तक लेकर आई।”

द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर  बयान के खिलाफ प्रदर्शन

वही पुलिस के मुताबिक, बीजेपी युवा मोर्चा के करीब 150-200 कार्यकर्ताओं ने सुबह 11.30 बजे सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। ये प्रदर्शन केजरीवाल के द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर विधानसभा में दिए बयान के खिलाफ रखा गया था। करीब 1 बजे कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास के बाहर तक पहुंच गए। उन्होंने दरवाजे पर पेंट फेंका और यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर 70 लोगों को हिरासत में लिया है। इन पर कार्रवाई की जा रही है।

 दरअसल, बीजेपी कार्यकर्ताओं आज अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. बीजेपी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों के नरसंहार का मजाक उड़ाया है. बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन के बाद तोड़फोड़ की घटना सामने आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *