Big Bharat-Hindi News

अफगानिस्तान में भारतीय नागरिक की सुरक्षा पर कांग्रेस नेता ने सरकार पर उठाए सवाल, सरकार की चुप्पी को बताया चिंताजनक

नई दिल्ली: अफ़ग़ानिस्तान में तालिबानियों के कब्जे पर कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए है। उन्होंने इसे चिंताजनक और रहस्यमय बताया है। आगे उन्होंने कहा है प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री को सामने आकर बताना चाहिए कि हमारे राजदूत और नागरिक किस प्रकार से सुरक्षित वापस आएंगे। अफ़ग़ानिस्तान के साथ हमारे भविष्य की रणनीति क्या होगी।

टेलीग्राम में हमसे जुड़ें

आगे रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति बहुत ख़तरनाक मोड़ ले ली है। भारत के सामरिक हित अफ़ग़ानिस्तान के मामले में दांव पर लगे हैं। हमारे राजदूतों, हमारे नागरिकों की सुरक्षा दांव पर है। हम भारत सरकार से एक परिपक्व रणनीतिक और राजनीतिक प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं:

वही सरकारी सूत्रों से पता चला है कि सरकार ने एयर इंडिया से कहा है कि वह काबुल से आपातकालीन निकासी के लिए दो विमानों को स्टैंडबाय मोड पर रखे। एयर इंडिया ने काबुल से नई दिल्ली के लिए आपातकालीन ऑपरेशन के लिए एक दल तैयार किया है। एयर इंडिया की दिल्ली से काबुल जाने वाली फ्लाइट अब रात 8:30 बजे की बजाय 12:30 बजे उड़ान भरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *