कंगना रनौत के आजादी वाले बयान पर घमासान: वरुण गांधी ने कहा – “इस सोच को पागलपन कहूं या देशद्रोह”

मुंबई: कंगना रनोट अपने बेबाकी से बयान दिए जाने पर काफी चर्चा में बनी रहती है। इस बार तो कंगना ने हद कर दी जब वार्षिक शिखर समिट में कह दिया कि भारत को सच्ची आजादी 2014 में मिली है। उनके इस बयान पर BJP सांसद वरुण गांधी ने गुरुवार को कहा कि मैं इस सोच को ‘पागलपन’ कहूं या फिर ‘देशद्रोह’। बता दें कंगना के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, क्योंकि कई सेलेब्स ने कंगना की बातों की कड़ी आलोचना की है।
दरअसल एक राष्ट्रीय मीडिया नेटवर्क के वार्षिक शिखर समिट में कंगना गेस्ट स्पीकर थीं। इस दौरान उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बारे में सावरकर, लक्ष्मीबाई, या नेताजी बोस को याद करते हुए कहा … ये लोग जानते थे कि खून बहेगा लेकिन यह हिंदुस्तानी खून नहीं होना चाहिए। वे इसे जानते थे। बेशक, उन्हें पुरस्कार दिया जाना चाहिए। वह आजादी नहीं भीख थी। हमें 2014 में असली आजादी मिली।
इस बयान पर बीजेपी सांसद वरुण ने कंगना के वायरल विडियो को शेयर करते हुए लिखा, कभी महात्मा गांधी के बलिदान और तपस्या का अपमान, उनके हत्यारे के प्रति सम्मान और अब मंगल पांडे से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, नेताजी और अन्य लाखों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के लिए यह तिरस्कार । मैं इस सोच को पागलपन कहूं या फिर देशद्रोह ?
कभी महात्मा गांधी जी के त्याग और तपस्या का अपमान, कभी उनके हत्यारे का सम्मान, और अब शहीद मंगल पाण्डेय से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और लाखों स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों का तिरस्कार।
इस सोच को मैं पागलपन कहूँ या फिर देशद्रोह? pic.twitter.com/Gxb3xXMi2Z
— Varun Gandhi (@varungandhi80) November 11, 2021
वहीं फिल्म इंडस्ट्री से कमाल राशिद खान ने भी कंगना के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। केआरके ने पोस्ट पर लिखा, बेवकूफ कंगना रनोट ने कहा कि भारत को आजादी 1947 में नहीं मिली थी! वो वाली आजादी तो भीख थी। दरअसल भारत को 2014 में आजादी मिली थी। आज भगत सिंह, उधम सिंह आदि जैसे सभी स्वतंत्रता सेनानी यह सुनकर स्वर्ग में रो रहे होंगे।
Brainless #KanganaRanaut said that India didn’t get independence in 1947! Woh waali Azadi Toh Bheekh Thi. Actually India got independence in 2014. Today all the freedom fighters like Bhagat Singh, Udham Singh etc must be crying in heaven after hearing this.
— KRK (@kamaalrkhan) November 11, 2021