Big Bharat-Hindi News

कोरोना के लक्षण या कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आप क्या करे? ये बेहद जानना जरूरी

Covid-19: पूरा देश इस वक्त कोरोना जैसी महामारी के त्रासदी से गुजर रहा है। ऐसे में सभी लोगो को सावधानी और जानकारी  रखनी जरूरी है। क्योकि इस वक्त यही  एकमात्र उपाय है जो आपको और आपके परिवार को इस महामारी से निजात दिला पायेगा। आइये जानते है की यदि कोरोना के लक्षण दिखे या कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है तो  हमें किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए। और घर में कौन कौन सी दवाये लेकर रखनी चाहिए।

कोरोना के लक्षण या कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अगर हम  घर में क्वारंटीन हैं, तो सबसे पहले खाने और साफ- सफाई का खास ध्यान रखना होगा।

 

कोरोना के लक्षण होने पर

  • सर्दी, खासी का दर्दनिवारक दवा अपने पास रखे
  • इसके अलावा ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर और सेनेटाइजर अपने पास रखे। ताकि वक्त वक्त पर अपना ऑक्सीजन स्तर चेक कर पाए।
  • 6 से 8 घंटे में सर्जिकल मास्क बदलना बेहद जरूरी है।
  • गरारा करने के लिए बेटाडीन रखे। ये काफी फायदेमंद साबित होगा।
  • डिस्पोजेबल थाली, कटोरे और कटलरी रखे।
  • जिन जगहों को आप छूते उनकी सफाई जरूर करे वहां पर सेनेटाइजर का प्रयोग अवश्य करे।

कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव के हलके लक्षण होने पर

  • कोविड के हलके लक्षण होने पर आप सेल्फ आइसोलेसन में रहे। और ये प्री सिम्पटमिक , एसिम्पट्मिक वाले सेल्फ आइसोलेसन यानि घर के सदस्यों से अलग रहे।
  • 24 घंटे देखभाल के लिए कोई एक सदस्य होना चाहिए।
  • इसके अलावा अस्पताल से कोविड होम केयर पैकेज ले सकते है।
  • लिवर किडनी के अगर मरीज है तो डॉक्टर की सलाह पर घर में ही रहें।
  • कैंसर और HIV के मरीज होम आइसोलेसन में न रहें। वो अस्पताल में संपर्क करे।
  • 60 साल से ज्यादा उम्र वाले मरीज भी घर में ना रहें। वो अस्पताल में संपर्क करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *