Big Bharat-Hindi News

महाराष्ट्र के कोविड अस्पताल में लगी भीषण आग , 13 मरीजों की हुई मौत और 4 मरीजों को किया गया दूसरे अस्पताल शिफ्ट

मुंबई: महाराष्ट्र  में  मुंबई से सटे विरार इलाके में विजय वल्लभ कोविड अस्पताल  में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार विरार वेस्ट स्थित विजय वल्लभ हॉस्पिटल में 17 मरीज  ICU में भर्ती थे, जिसमें से 13 मरीजों की आग की चपेट में आने के कारण मौत हो गई है।

दरअसल माना जा रहा है कि एसी में शॉ र्टसर्किट के चलते आग लगी। ये दुर्घटना सुबह के 3 बजकर 15 मिनट पर घटी है। फिलहाल चार मरीजों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है।  बता दे जिन 13 मरीजों की मौत हुई है वे सब कोरोना संक्रमित मरीज थे।

चंद मिनटों में लगी आग

अस्पताल के सीईओ दिलीप शाह के अनुसार अस्पताल में करीब 90 पेशेंट्स हैं।  उन्होंने बताया कि जिन पेशेंट्स को ऑक्सीजन की जररूत है उन्हें हम दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर रहे हैं। शाह ने बताया कि ICU से कुछ आग जैसा गिरा और 1-2 मिनट में आग फैल गई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में फायर सेफ्टी है। सीईओ ने दावा किया कि रात में अस्पताल में डॉक्टर थे। यह पूछे जाने पर कि कितने स्टाफ ड्यूटी पर थे, शाह ठीक-ठीक संख्या नहीं बता सके।

 ICU फुल था

सूत्रों के अनुसार अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने के लिए वसई विरार महानगर पालिका की 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी हुई थी. अस्पताल में मौजूद एक मरीज के साथ आए तीमारदार ने दावा कि एसी में शॉर्टसर्किट से आग लगी। उन्होंने बताया कि ICU में 17 पेशेंट थे।  आशंका जताई गयी है कि सभी की झुलसकर मौत हो गई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *