Big Bharat-Hindi News

OTT प्लेटफॉर्म को लेकर सरकार कसेगी नकेल: OTT प्लेटफॉर्म पर जल्द होगी गाइडलाइन जारी

दिल्ली: देश में लॉकडाउन होने के बाद लोगों के लिए OTT प्लेटफॉर्म ही एक मनोरंजन का एक साधन हैं। जिससे OTT प्लेटफॉर्म की डिमांड लॉकडाउन में बहुत बढ़ चुकी है। बड़े-बड़े निर्माता-निर्देशक भी  फिल्मों से हटकर OTT प्लेटफॉर्म पर अपनी रुचि दिखा रहे हैं। जिस वजह से बड़े-बड़े एक्टर्स भी अब ओटीटी प्लेटफार्म के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़े: नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल में 17 मंत्रियों को जगह दी गई: बीजेपी कोटे से  9 मंत्रियों ने ली शपथ

वही पिछले कुछ दिनों से वेब सीरीज को लेकर काफी बवाल देखा गया। अपने वेब सीरीज को हिट कराने के लिए कई बार निर्माता-निर्देशक धार्मिक आस्थाओं पर चोट और अश्लीलता का भी सहारा ले रहे हैं। हाल ही में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई तांडव और मिर्जापुर टू के रिलीज में काफी विवादों का सामना करना पड़ा वेब सीरीज में दिखाइए कंटेंट पर सवाल उठने शुरू हो गए यहां तक की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का भी आरोप लगा। जहां तांडव में हिंदू आस्था का मजाक उड़ाने को लेकर देशभर में विरोध किया गया वही मिर्जापुर में शहर की छवि को खराब करने का मामला दर्ज किया गया।

नई गाइडलाइंस होगी जल्द ही जारी

जिसके बाद सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संसद में यह स्पष्ट किया कि वह जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को लेकर गाइडलाइंस जारी करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नई गाइडलाइंस करीब-करीब तैयार हो चुकी है। और उसे जल्दी जारी कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े: बिहार : कैबिनेट की बैठक में 10 एजेंडों पर लगी मुहर: होमगार्ड जवानों के मरने या अपंग होने पर आश्रितों को मिलेगी सरकारी नौकरी

अश्लीलता पर होगी रोक

इस गाइडलाइंस के अनुसार कंटेंट को निर्माता-निर्देशक जैसा चाहे वैसा नहीं परोस पाएंगे। बल्कि भाषा और सामग्री पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। वही अश्लील शब्दों के साथ वेब सीरीज में अश्लीलता भरी सीन या फूहड़पन और सेक्सुअल डिस्क्रिमिनेशन दिखाने को लेकर रोक होगी। बता दें कि इस पर पहले  शिकायत दर्ज की जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *