दिल्ली सरकार ने 1 हफ्ते के लिए फिर से बढ़ाया लॉकडाउन , अब 17 मई की सुबह 7 बजे तक रहेगा लॉकडाउन

नई दिल्ली : कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने फिर एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है । अब 17 मई की सुबह 7 बजे तक दिल्ली में लॉकडाउन लागू रहेगा। इस बार और सख्ती बरती जाएगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि अगले एक हफ्ते तक मेट्रो सेवाएं भी बंद रहेगी। कोरोना के मामले कम हुए है लेकिन अभी ढिलाई नहीं बरती जा सकती। सीएम ने कहा कि जान है तो जहान है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वैक्सिनेशन तेजी से चल रहा है। और वैक्सीन लगाने की क्षमता को बढ़ाया जाएगा । फिलहाल स्टॉक की कमी है। केंद्र सरकार से मदद मांगी गयी है उम्मीद जताई जा रही है सहयोग मिलेगा। कोरोना के केस कम तो हो रहे हैं। दिल्ली में लगे लॉकडाउन के कारण पिछले कुछ दिन से पॉजिटिविटी रेट 35% से घटकर 25% हो गया है। लेकिन अभी भी हमें संक्रमण दर को कम करने की जरुरत है। इसलिए हम सख्त पाबंदियों पर बिलकुल ढिलाई नहीं कर सकते ।
आगे उन्होंहे कहा है -जान है तो जहान है। जिंदगी बची रही तो आगे बहुत कुछ कर लेंगे। मजबूरीवश हमने एक हफ्ते का लॉकडाउन और बढ़ाया है। 17 मई सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
यह भी पढ़े:बिहार सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर के लिए टीकाकरण का किया ऐलान, कल से यानी 9 मई से लगेगी वेक्सीन