दिल्ली पुलिस ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के खिलाफ किया एफआईआर: बिना इजाजत के शोभायात्रा निकालने का लगा आरोप ।
दिल्ली: हनुमान जयंती के मौके पर राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। विश्व हिंदी परिषद और बजरंग दल पर बिना इजाजत के शोभायात्रा निकालने का आरोप लगा है। विहिप के जिला सेवा प्रमुख प्रेम शर्मा को भी इस मामले गिरफ्तार किया है।
DCP NW उषा रंगनानी ने कहा है है 17 अप्रैल को VHP, बजरंग दल दिल्ली प्रांत के आयोजकों के खिलाफ बिना अनुमति के जुलूस (16 अप्रैल की शाम पुलिस स्टेशन क्षेत्र के जहांगीरपुरी में) निकालने के संदर्भ में मामला दर्ज किया गया है। वही इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के ज़िला सेवा के प्रमुख प्रेम शर्मा को गिरफ्तार किया है।
बता दे जहांगीरपुरी में हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने बताया कि हिंसा में 9 लोग जख्मी हुए हैं, इनमें 8 पुलिसकर्मी हैं। ये दर्शाता है कि पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया। इसके चलते नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचा। अस्थाना ने बताया कि हिंसा में शामिल दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार किया गया है।