सुशांत सिंह राजपूत मामले में सीबीआई टीम बदलने की मांग, दूसरी टीम के लिए पटना हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

पटना: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच अब सीबीआई की दूसरी टीम से कराने के लिए याचिका दायर की गयी थी । जिसकी सुनवाई पटना हाईकोर्ट करने वाली है। इस मामले में पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल औऱ जस्टिस संजय कुमार की बेंच ने 3 अगस्त को इस मामले पर सुनवाई करने का फैसला लिया है।
हाईकोर्ट हस्तक्षेप करे
दरअसल पटना हाईकोर्ट में लॉ के एक छात्र की ओर से याचिका दायर की गयी है। याचिका में सुशांत सिह राजपूत की मौत की हो रही जांच को लेकर कोर्ट से हस्तक्षेप करने की मांग की गई है । साथ ही कहा गया है की हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग में सीबीआई की दूसरी टीम को इस मामले की जांच का जिम्मा सौंपा जाये। लेकिन पटना हाईकोर्ट ने तत्काल कुछ भी निर्देश देने से इंकार कर दिया है। मंगलवार को चीफ जस्टिस की खंडपीठ ने इस मामले पर सुनवाई की और 3 अगस्त को फिर से सुनवाई करने का फैसला लिया।
राजीवनगर थाने में की गई केस
याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर पटना के राजीवनगर थाने में केस संख्या 241/20 दायर की गयी थी। इसी केस को सीबीआई के सुपुर्द कर दिया गया था। याचिका में कहा गया है कि सीबीआई की जांच अब तक संतोषजनक नहीं रही है। आज तक इस मामले की जांच रिपोर्ट नहीं आयी है। जांच में कई तरह की खामियां दिखायी दे रही है। इसलिए सीबीआई की जांच टीम को बदला जाना चाहिये।
वही याचिका में मुंबई पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये गये हैं। कहा गया है कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में 45 दिनों तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की। बहुत से लोगों पर इस मामले में संलिप्तता का आरोप था लेकिन कार्रवाई नही होने से उन्हें साक्ष्य मिटाने का मौका मिल गया। गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने आवास पर हुई थी। मौत के पुरे एक साल होने के बाद भी जाँच का खुलासा नहीं हुआ है।