Big Bharat-Hindi News

प्रकाश झा की चुप्पी पर दिग्विजय सिंह ने उठाया सवाल, कहा – यह फासीवाद है प्रकाश जी । मत भूलो.. वे किसी को नहीं बख्शेंगे!

मध्य प्रदेश: भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के विरोध और हंगामा के बीच सियासत भी गरमा गई है। राज्य के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह वेब सीरीज के निर्माता प्रकाश झा की चुप्पी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने बजरंग दल पर निशाना साधते हुए उन्होंने जर्मन कवि पादरी मार्टिन निमोलर की कविता शेयर करते हुए लिखा- यह फासीवाद है प्रकाश जी । मत भूलो.. वे किसी को नहीं बख्शेंगे!

दिग्विजय सिंह ने लिखा है – प्रकाश झा जी की चुप्पी समझ नहीं आ रही है। यह विचारधारा प्रकाश जी किसी को नहीं बख्शेगी। इसके बाद Pastor Martin Niemoller की हिटलर की जर्मनी में लिखी कविता अगली ट्वीट में शेयर की।

पहले वे समाजवादियों के लिए आए,

और मैं कुछ नहीं बोला-

क्योंकि मैं समाजवादी नहीं था।

फिर वे ट्रेड यूनियनिस्टों के लिए आए,

और मैं कुछ नहीं बोला-

क्योंकि मैं ट्रेड यूनियनिस्ट नहीं था।

तब वे यहूदियों के लिए आए, 

और मैं ने कुछ न कहा,

क्योंकि मैं यहूदी नहीं था।

तब वे मेरे लिए आए, और मेरे लिए 

बोलने वाला कोई न बचा।

 

 फासीवाद यहाँ हैं प्रकाश जी।

 मत भूलो वे किसी को नहीं बख्शेंगे !!

 

बता दे भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म निर्माता प्रकाश झा के साथ झड़प की। उन पर स्याही फेंकी। शूटिंग पुरानी जेल ( अरेरा हिल्स) में चल रही थी। कार्यकर्ताओं ने जेल परिसर के अंदर ही वेब सीरीज की टीम के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। वैनिटी वैन समेत 5 गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। हमले में 4 से 5 कर्मचारियों को चोट लगी है। कुछ मीडियाकर्मियों से भी मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलने के बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं को खदेड़ दिया।

वही इस पूरे मामले में प्रकाश झा ने पुलिस में शिकायत करने से इनकार कर दिया है। वह मीडिया के सामने भी नहीं आए। जबकि विरोध करने वाले बजरंग दल के पदाधिकारियों ने झा पर आरोप लगाया कि वह आश्रम-3 वेब सीरीज के जरिए हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं। उन्हें फिल्म का नाम बदलना होगा, नहीं तो भोपाल में शूटिंग नहीं होने दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *