Big Bharat-Hindi News

चिंतन शिविर के दौरान सोनिया गाँधी ने भाजपा और RSS पर साधा निशाना , बोली – लोगो में डर और असुरक्षा के भाव

उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस द्वारा चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष  सोनिया गाँधी ने कहा यह  शिविर एक बहुत अच्छा अवसर है जिसमे देश के मुद्दों पर चिंतन और पार्टी के सामने समस्याओ पर आत्मचिंतन दोनों ही है । वही इस दौरान  कांग्रेस अध्यक्ष  सोनिया गाँधी ने भाजपा और आरएसएस पर जमकर हमला बोली ।

उन्होंने  कहा कि  भाजपा और RSS की नीतियों के कारण देश जिन चुनौतियों का सामना कर रहा है, ऐसा  माहौल पैदा किया गया है कि लोग लगातार डर और असुरक्षा के भाव में रहें। अल्पसंख्यकों को शातिर तरीके से क्रूरता के साथ निशाना बनाया जा रहा है। अल्पसंख्यक हमारे समाज का अभिन्न अंग हैं और हमारे देश के समान नागरिक हैं।

राजस्थान तो टारगेट नंबर वन है: CM अशोक गहलौत

वही इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत ने कहा कि  विचारधारा की लड़ाई अलग है, लेकिन धर्म जाति ऐसी चीज है आप हिंसा कर सकते हैं। दंगे भड़का सकते हो। देश के अंदर ये हो रहा है, राजस्थान तो टारगेट नंबर वन है। देश में जहां-जहां चुनाव आता है ये टारगेट बना लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *