Big Bharat-Hindi News

किसानों को करना होगा ये काम वर्ना नहीं मिलेगी पीएम किसान निधि योजना की 10वीं किस्‍त।।

पटना: पीएम किसान निधि योजना का लाभ लेने वाले किसानों के लिए काम की खबर है। अगर पीएम की 10वीं क़िस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो किसानों को तुरंत नए गाइड लाइन के अनुसार अपनी जानकरी अपडेट करनी होगी। यानी किसानों को e-KYC पूरा करने के बाद भी पीएम किसान निधि योजना का लाभ मिलेगा। अनुमान के मुताबिक इसकी 10वीं किस्‍त 15 दिसंबर तक जारी हो सकती है।

योजना का लाभ लेने के लिए सरकार की ओर से जो महत्वपूर्ण बदलाव किए गये हैं उसमें पीएम किसान के लिए जो पंजीकृत किसान हैं उनके लिए ई-केवाईसी आधार अनिवार्य कर दिया है। किसान अपने मोबाइल या लैपटॉप और कंप्यूटर के सहारे ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: दिल्ली में तेजस्वी की शादी पर राजद समर्थको ने पटना में बांटी मिठाईयां, RJD कार्यालय में जश्न का माहौल।

केंद्र सरकार ने किसानों को खेती में सहयोग करने के लिए पीएम किसान निधि योजना की शुरुआत की थी। अब तक इसकी नौ किस्तें किसानों को आ चुकी हैं। इसकी दसवीं किस्त का लाभ 15 दिसम्बर तक मिलने की संभावना जताई जा रही है। लेकिन उसके पहले किसानों को अपना ई केवाईसी पूरा करना होगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *